Jalaj Saxena Created History: जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विपक्षी टीमों के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने राजस्थान के पंकज सिंह को पीछे छोड़ा है. पंकज ने अपनी टीम की तरफ से शिरकत करते हुए 18 टीमों के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लिए थे. वहीं आज (31 जनवरी 2025) केरल के खिलाफ दोनों पारियों में पंजा लेते हुए जलज ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. 38 वर्षीय क्रिकेटर ने 19 टीमों के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
जलज के सामने नतमस्तक हुई बिहार
रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी का एक मुकाबला 30 जनवरी से 31 जनवरी के बीच थुंबा में खेला गया. यहां जलज बेहतरीन लय में नजर आए. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह पहली और दूसरी दोनों पारियों में पांच विकेट चटकाने में कामयाब रही. पहली पारी में उन्होंने कुल 7.1 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.65 की इकोनॉमी से वह 19 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रही. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 11.1 ओवरों की गेंदबाजी की. यहां भी वह पंजा लगाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
केरल को पारी और 169 रन से मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो थुंबा में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल की टीम 101.2 ओवरों में 351 रन बनाने में कामयाब हुई थी. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सलमान निजार बेहतरीन लय में नजर आए. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए 63.55 की स्ट्राइक रेट से 150 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की टीम पहली पारी में महज 64 रनों पर ढेर हो गई. टीम को दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी. मगर यहां भी वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और 118 रनों पर ऑल आउट हो गए. इस तरह केरल की टीम इस रोमांचक मुकाबले में पारी और 169 रनों से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: साकिब महमूद ने बदल दिया इंग्लैंड क्रिकेट का इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज