Jacob Bethell Bullet Throw Dismisses Shai Hope: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 नवंबर को सेंट लूसिया में खेला गया. जहां इंग्लिश टीम के युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल ने अपनी बुलेट थ्रो से विपक्षी टीम के कप्तान शाई होप को रन आउट करते हुए कर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, वाक्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. उनकी तरफ से पारी का पहला ओवर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर डाल रहे थे. आर्चर के इस ओवर की चौथी गेंद को शाई ने हल्के हाथों से लेग साइड में खेलते हुए एक रन लेने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े एविन लुईस ने रन लेने से मना कर दिया.
हालंकि, जबतक लुईस अपने कप्तान को रन लेने से मना करते, तबतक वह आधे क्रीज तक आ गए थे. शाई ने लुईस के मना करने के बाद क्रीज में वापस लौटने की भरसक कोशिश की.
मगर जबतक वह क्रीज में पहुंच पाते. तबतक मिड विकेट पर तैनात जैकब बेथेल ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत गेंद को अपने हाथ में उठा लिया और गोली की रफ्तार से थ्रो करते हुए स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी. युवा बल्लेबाज के इस थ्रो को देख वहां उपस्थित हर कोई आश्चर्यचकित रह गया.
इंग्लैंड को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो सेंट लूसिया में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 145-8 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
इंग्लिश टीम की तरफ से पांचवें और छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सैम कुर्रन और लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला जमकर चला. कुर्रन टीम के लिए 26 गेंद में 41 और लिविंगस्टोन 28 गेंद में 39 रन बनाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली आखिर कौन सी चोट के लिए हॉस्पिटल पहुंचे? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खोल दी पोल