जो. रूट के ये 5 रिकॉर्ड बहुत ही तूफानी, किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के लिए तोड़ना बहुत मुश्किल, छठे का टूटना असंभ

Joe Root: इंग्लैंड के लिए जो. रूट इतिहास पुरुष बन चुके हैं. और उनके खाते में जो ये रिकॉर्ड जमा हैं, उनके बारे में सोचने भर से किसी युवा इंग्लिश बल्लेबाज को पसीना आ जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India: जो. रूट ने 38वां शतक जड़ा

Joe Root's 6 big records: पिछले कुछ सालों से बहुत ही तूफानी गति से रन बना रहे इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने मैनचेस्टर में तीसरे दिन 150 रन की शतकीय पारी के साथ ही 'अपनी स्पेशल रिकॉर्डबुक' में एक और बड़ा कारनामा जमा कर लिया. करियर के 38वें शतक के सात ही जो. रूट (Joe Root' created history) इतिहास रचते हुए इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैंस खास तौर पर इंग्लैंड के प्रशंसक उन छह मेगा रिकॉर्डों के बारे में बातें कर रहे हैं, जिन पर पानी फेरना भविष्य में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. और इसमें एक छठे नंबर का रिकॉर्ड तो ऐसा है, जिसका टूटना असंभव जैसा दिख रहा है. चलिए बारी-बारी से रूट के इन रिकॉर्डों के के बारे में आप जान लीजिए

1. सबसे ज्यादा कप्तानी

जो. रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान हैं. उन्होंने 64 मैचों में इंग्लैंड की कमान संभाली. और आगे भविष्य में किसी के लिए भी इंग्लैंड के लिए इतने टेस्ट मैचों में कप्तानी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होगा.

2. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

जो. रूट से पहले कोई भी इंग्लैंड कप्तान टीम को 27 टेस्ट नहीं जिता सका और आगे भी किसी और का यह आंकड़ा छूना बहुत ही मुश्किल है. इंग्लैंड के किसी बी कप्तान के लिए भविष्य में 28  जीत दर्ज करके जो. रूट को पीछे छोड़ना बहुत ही ज्यादा पसीने छुड़ाने जैसा साबित होने जा रहा है. 

Advertisement

3. इंग्लैंड के बल्लेबाज नंबर-1 

फिलहाल (चौथे टेस्ट की पहली पारी) खत्म होने पर जो. रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन (13409) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एलिस्टर कुक (12472) को रूट ने बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया था. ऐसे में भविष्य में किसी भी बल्लेबाज को रूट तक पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा

Advertisement

4. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक

अब इंग्लैंड के लिए रूट के कुल शतकों की संख्या 38 हो चली है, जो इस देश के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं. और यह  सिलसिला  अभी हाल-फिलहाल तो थमने नहीं जा रहा. और जब यह खत्म होगा, तो कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज शतकों की इस मीनार की ओर देखगा, तो उसकी सांस अटक जाएगी!

Advertisement

5. लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन

इस बात में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज रूट से आगे नहीं है. वह अभी तक 2166 रन खाते में जमा कर चुके हैं और अभी यह विकल्प खुला हुआ है, तो कुछ ऐसा ही इस मैदान पर शतकों के बारे में भी कहा जा सकता है. रूट के खाते में इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक (8) हैं. 

Advertisement

6. यह रिकॉर्ड असंभव सरीखा!

जब बात टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने की आती है, तो जो. रूट (211) पहले नंबर पर हैं. और इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले शीर्ष 15 खिलाड़ियों में रूट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (201) ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सक्रिय हैं. बाकी सभी टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में पहली नजर  में रूट का यह रिकॉर्ड टूटना असंभव जैसा दिखाई पड़ता है.

Featured Video Of The Day
Indigo Flight उड़ने में हुई देरी तो यात्रियों ने किया हंगामा, वीडियो आया सामने | Breaking News