Ricky Ponting: "यह रिटेंशन लिस्ट..." रिकी पोटिंग ने पंजाब किंग्स की रणनीति का किया खुलासा, बताया क्यों सिर्फ दो खिलाड़ियों को किया रिटेन

Punjab Kings Retention, Ricky Ponting: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 से पहले एक नया और अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार है. टीम ने अगले सीजन से पहले केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के रिटेंशन को लेकर बड़ा बयान दिया है

आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी है. बीते कुछ सीजन पंजाब किंग्स के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे. हालांकि, इस बार टीम एक नई लय में नजर आने वाली है. इसकी वजह है टीम में बदलाव जिसकी शुरुआत नवनियुक्त मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ हो गई. आईपीएल 2025 से पहले टीम में कई रणनीतिक बदलाव किए गए हैं. इसमें नए कोच की नियुक्ति भी शामिल है. आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की हालिया घोषणा के साथ पंजाब किंग्स के लिए पोंटिंग का नजरिया एक बदलाव का संकेत देता है.

पंजाब किंग्स एक नया और अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार है. टीम ने अगले सीजन से पहले केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया. जबकि, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, इंग्लैंड के सैम करन और भारतीय तेज अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का ऑप्शन चुना. पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे अधिक पर्स के साथ उतरेगी.

आईपीएल 2025 के लिए केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए कहा,"मैं एक नई, ताजा शुरुआत को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं. यह रिटेंशन लिस्ट के साथ शुरू हो रहा है." उन्होंने आगे कहा कि टीम के पास सबसे बड़ी नीलामी राशि है, जो एक महत्वाकांक्षी और मजबूत टीम के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है.

पंजाब किंग्स वो टीम है, जिसने आईपीएल के सभी सीजन खेले हैं, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब 2014 से प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही है. ऐसे में पोंटिंग पंजाब किंग्स को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नया रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

फ्रेंचाइज के अतीत को स्वीकार करते हुए पोंटिंग ने नई शुरुआत की अपनी इच्छा पर जोर दिया और टीम में एक नया माहौल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा,"मेरे लिए मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण बात इस पूरी फ्रेंचाइजी को अलग बनाना है. इसे मजबूत बनाना और मैदान पर रिजल्ट लाना है. मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में अपनी छाप छोड़े."

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फिटनेस में इस व्यक्ति का है अहम रोल, हर जगह रहते हैं विकेटकीपर के साथ

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: "उन्हें बड़ी भूमिका..." पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, जायसवाल या पंत नहीं बल्कि यह भारतीय निभाएगा अहम रोल

Featured Video Of The Day
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह आख़िर क्या है? CM Mohan Yadav का एक्शन!
Topics mentioned in this article