'यह तो सीधा हार्दिक पांड्या के ट्रांसफर से जुड़ा है', पठान ने किया गूढ़ पोस्ट, तो फैंस ने दिए ऐसे कमेंट

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ट्रांसफर के बाद से अब अप्रत्यक्ष रूप से कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं. पठान का इशारा समझने की जरुरत है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान
नई दिल्ली:

शुक्रवार रात को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर आई खबर एक बड़ी खबर रही और इस पर दबे पांव से या प्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया का आना भी शुरू हो गया है. जब गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के पांड्या को रिलीज करने की खबर आई, तो पांड्या के करोड़ों चाहने वाले वालों सहित तमाम क्रिकेटफैंस सन्न रह गए. एक बार को सहजा ही किसी को भी विश्वास नहीं हुआ. बहरहाल, शनिवार को पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर एक गूढ़ मैसेज किया है. और फैंस मानकर चल रहे हैं कि यह मैसेज उन्होंने पठान को लेकर ही किया है.

पठान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शुरुआत से ही ही इस्तेमाल करो और फेंक दो एक वास्तविक गुण रहा है", पठान ने अपने कमेंट पर किसी का स्पष्ट तौर पर नाम नहीं लिया और न ही यह जताने की कोशिश की कि उनका संदर्भ किया है, लेकिन फैंस ने प्रतिक्रिया में साफ लिख दिया है कि पठान की यह टिप्पणी उस बड़े ट्रांसफर के संदर्भ में है, जो हार्दिक पांड्या के रूप में हुआ है. आप देखिए कि फैंस कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. यह देखिए, इस फैंस की टिप्पणी काफी सख्त है.

Advertisement

ऐसे भी विचार हैं और इसे सहज ही समझा जा सकता है

जितने मुंह हैं, उतनी बातें, लेकिन बिना आग के धुआं भी नहीं उठता

Advertisement

ऐसे गंभीर कमेंट भी हैं

Advertisement

मीम्स भी बन रहे हैं

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र