यह पाकिस्तानी यासिर जान करिश्मे से कम नहीं , दोनों हाथों से करते हैं बॉलिंग, स्पीड कर देगी आपको हैरान

Pakistan's Yasir Jan: पाकिस्तान का यह क्रिकेटर अपनी खूबी के कारण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yasir jan: पाकिस्तान के यासिर जान क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं
नई दिल्ली:

Pakistan cricketer Yasin Jan: आपने निश्चित तौर पहले कुछ मौकों पर यह  सुना होगा कि कोई गेंदबाज विशेष दोनों हाथ से गेंदबाजी करता है. बाएं हत्था भी और दाएं हाथ से भी, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह गेंदबाज विशेष कोई स्पिनर ही होता है. लेकिन इससे उलट अब पाकिस्तान के क्रिकेट यासिर जान (Yasir Jan) के वायरल वीडियो ने तमाम पंडितों को हैरान कर दिया है, जो कि एक पेसर हैं और दोनों ही हाथों से गेंदबाजी करने पर लगभग समान स्पीड निकालते हैं. पहले तो वह पाकिस्तानी मीडिया में खासी सुर्खियां बटोर रहे थे, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद से यासिर जन (Yasir Jan) पूरे क्रिकेट जगत के लिए आकर्षण का विषय बन हुए हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है और तमाम फैंस से शेयर कर रहे हैं, लाइक कर रहे हैं. 

यासिर जन की यूएसपी जानें

हम यह तो बता ही चुके हैं कि यासिर जान तेज होनों ही हाथों से तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनकी यूएसपी है स्पीड. जहां उल्टे हाथ से यासिर जान की स्पीड 130 किमी/घंटा है, तो दाएं हाथ से यह पाकिस्तानी 135 किमी/घंटे से ऊपर की रफ्तार निकालता है. 

Advertisement

इन दिग्गजों से मिलता है यासिर का एक्शन

जब यासिर उल्टे हाथ से गेंदबाजी करते हैं, तो उनके एक्शन में महान वसीम अकरम की झलक दिखाई पड़ती है, तो दाएं हाथ का एक्शन उन्हें तुलनात्मक रूप से महान दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन के बहुत ही ज्यादा नजदीक ला खड़ा करता है. कुल मिलाकर यासिर जान की चर्जा जोर-शोर से है. अब देखने की बात यह होगी कि यासिर जान का आगे करियर कैसे बढ़ता है और वह किस स्तर तक खेलते हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi और Himanta Biswa सरमा के बीच इतनी तल्खी क्यों है? | NDTV Cafe | Politics
Topics mentioned in this article