'यह मेरे लिए संयोग भर है..', सचिन ने बुमराह पर ट्रोलर्स को लगाई लताड़

England vs India: भारत ने चोटिल बुमराह के बिन जीतना शुरू किया, तो ट्रोलर्स ने अलग-अलग नैरेटिव इस महान बॉलर के खिलाफ चला दिया. और सचिन ने इन ट्रोलर्स को आइना दिखाया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की मैच जिताने वाली क्षमता पर उठाए गए सवालों को पूरी तरह खारिज किया है
  • बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में दो बार पांच विकेट लेकर अपनी असाधारण गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया है
  • सचिन ने कहा कि बुमराह की गुणवत्ता अत्यंत उच्च स्तर की है और वह नियमित रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sachin hits out the trollers on Bumrah: हाल ही में अहम मैचों में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना टीम गिल के सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से बराबरी करने के बाद बुमराह को अलग क्रिकेट गलियारे में अलग-अलग चर्चा है. सुनील गावस्कर ने 'पिक एंड चूज' को लेकर और बुमराह की चोट की प्रकृति और वर्कलोड मैनेजमेंट में अंतर के सवाल पर बीसीसीआई भी बैकफुट पर आता दिख रहा है, तो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सहित एक बड़ा वर्ग है, जो बुमराह के भविष्य को लेकर शक कर रहा है, सवाल कर रहा है. लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बुमराह की मैच जिताने की क्षमता पर शक कर रहे तमाम लोगों को सिरे से नकार दिया है. सचिन ने सोशल मीडिया पर उस नैरेटिव को धता बता दी है, जिसमें ट्रोलर्स ये कह रहे हैं कि भारत ने बुमराह के बिना सीरीज बराबर करने में कामयाबी हासिल की. 

एक पंच पर पोस्ट किए गए वीडियो में सचिन ने कहा, 'बुमराह के असर को लेकर रत्ती भर भी उन्हें कोई शक नहीं है. और उनकी काबिलियत असाधारण है.' उन्होंने कहा, 'बुमराह ने शुरुआत अच्छी की थी. उन्होंने पहले टेस्ट में 5 विकेट लिए. बाद में बुमराह ने एक और पंजा जड़ा. ऐसे में उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में दो बार पांच विकेट लिए'.

उन्होंने कहा,  'मैं जानता हूं कि लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं, जैसे कि भारत वो मैच जीता, जिसमें बुमराह नहीं खेले, वगैरह..वगैरह..लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो मेरे लिए यह संयोग भर है. सचिन ने कहा, 'बुमराह की गुणवत्ता असाधारण है. जो कुछ भी उन्होंने अभी तक हासिल किया है, वह असाधारण है. बिना किसी  संदेह के वह नियमित रूप से एक परफॉरमर रहे हैं. मैं उन्हें किसी से भी अलग शीर्ष पायदान पर रखूंगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst : हर कदम पर जिंदगी... Rescue Operation को लेकर ITBP के PRO ने क्या बताया