IND vs NZ: "सीरीज तो छोड़ो भारत..." ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर कही बड़ी बात

Josh Hazlewood Reaction on Team India: जोश हेजलवुड ने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय टीम अधिक आक्रामक होकर 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार वापसी कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर कही बड़ी बात

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड से सीरीज में करारी हार से भारत का आत्मविश्वास डगमगा गया होगा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय टीम अधिक आक्रामक होकर 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार वापसी कर सकती है. भारत को न्यूजीलैंड से तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह पहला अवसर है जबकि घरेलू धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की सीरीज में उसका सूपड़ा साफ हुआ.

हेज़लवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा,"वह (भारत) घायल शेर की तरह वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध होगा. सीरीज शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं." घरेलू धरती पर हार न केवल भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक है, बल्कि इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की अगले साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा है.

लगातार तीन हार का मतलब है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है. भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार मैच जीतने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हेज़लवुड ने कहा,"इस करारी हार से उनका आत्मविश्वास कुछ डगमगाया होगा. उसके कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं है. इसलिए वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होंगे कि उन्हें यहां किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यह परिणाम निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा."

Advertisement

उन्होंने कहा,"न्यूजीलैंड की टीम को भी श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार क्रिकेट खेली. सीरीज तो छोड़ो भारत में एक मैच जीतना भी काफी मुश्किल होता है." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. हेज़लवुड ने कहा,"हम इसके लिए तैयार हैं. यह सीरीज हमारे लिए काफी मायने रखती है. जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो वह एशेज में खेलने जैसा होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे और टीवी रेटिंग भी बहुत ज्यादा हो सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Most ODI Wins: वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, जानें भारत का कैसा है प्रदर्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं..." सुनील गावस्कर की भारत की हार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article