Ravi Shastri's warns to Team India: अब जबकि टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें कुछ दिन बाद बॉक्सिंग-डे (Boxing-Day) से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच पर लगी हैं, लेकिन उससे पहले ही पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया को वॉर्निंग दे डाली है. शास्त्री का मानना है कि ‘शॉर्ट बॉल' को जल्दी परखने की क्षमता ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार सफलता दिलाई है. साथ ही, उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मेहमान टीम इस ‘सरदर्द' के लिए दवा ढूंढना चाहेगी.सीरीज की अपनी पहली पारी में 11 रन पर आउट होने के बाद हेड ने अपने अगले तीन मैचों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं. हेड ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी हासिल की थी.
आईसीसी समीक्षा में शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (हेड) बहुत स्मार्ट है. मैंने उन्हें तीन साल पहले देखा था लेकिन अब लगता है कि उनमें काफी सुधार हुआ है. विशेष रूप से वह जिस तरह ‘शॉर्ट बॉल' को खेलते हैं. वह इसे छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कई बार इसे अच्छी तरह छोड़ना भी सीख लिया है.' पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि गेंद की ‘लाइन एवं लेंथ' को जल्दी से परखने की क्षमता हेड को सही स्ट्रोक खेलने का समय देती है.
शास्त्री ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमेशा शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट लगाना होता है. वह या तो इसे छोड़ने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहते हैं. और अगर गेंद मिडिल या ऑफ स्टंप है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारते हैं.' इस भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि जब हेड लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है.
शास्त्री ने कहा, ‘वह लेंथ अच्छी तरह पकड़ लेता है. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है. और उनके पास ऑफ साइड के लिए शानदार शॉट होते हैं. इसलिए उन्हें रोकना मुश्किल है. और वह अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं' उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भारत ट्रेविस नामक ‘सरदर्द' के लिए मरहम की तलाश कर रहा है.
शास्त्री ने कहा, ‘उनका नया उपनाम ट्रेविस ‘हेड'‘एक' (इंग्लिश में सरदर्द) है.' उन्होंने कहा, ‘वे भारत में उनके लिए मरहम की तलाश कर रहे हैं. पैर की समस्याओं, टखने की समस्याओं (और) यहां तक कि सरदर्द के लिए वे मरहम की तलाश कर रहे हैं. वह इसके लिए आदर्श हैं.' जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर बल्लेबाज को परेशान किया है लेकिन हेड इसके अपवाद रहे हैं जिन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों का बिना किसी परेशानी का सामना किया है. शास्त्री ने कहा,‘हम सभी जानते थे कि वह खतरनाक है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उसने जो पहला शॉट खेला, फ्रंट फुट से वह कवर ड्राइव शानदार था. इससे मुझे लगा कि यह खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फॉर्म में है.'