Ashwin's big revelation about Virat Kohli: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में संन्यास लेकर सभी को हैरान कर देने वाले भारतीय महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भले ही संन्यास के पीछे की वजह को अभी छिपाए हुए हैं, लेकिन बाकी बातें खूब जोर-शोर से कर रहे हैं.अश्विन ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट की समाप्ति पर संन्यास लेकर वापस भारत लौट आए थे. अश्विन ने अब खुद से जुड़ी कई बातों से पर्दा उठाते हुए स्थिति को साफ करने की कोशिश की है. इस ऑफी ने उस अवधारणा को भी स्पष्ट किया जिसके तहत फैंस उन्हें एक "गंभीर शख्सियत" बताते हैं. यह राय अश्विन के मैदान पर विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाने के तरीके के बाद बनी है.
अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स चैनल में पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन और नासिर हुसैन के साथ बातचीत में उनके विकेट लेने के विराट कोहली के अति उत्साही जश्न की बात को स्वीकार किया. ऑफी ने कहा, "कोहली के जश्न मनाने का अंदाज अक्सर बाकी साथियों को छिपा देता है. इससे बाकी लोगों लगता है कि वह मैदान पर एक "गंभीर शख्सियत" हैं." अश्विन बोले, "वह किसी भी नजरिए से गंभीर शख्स नहीं हैं. जब भी उन्होंने भारत की जीत के लिए कोशिश की या किसी भी टीम के लिए जीतने का प्रयास करते हैं, तो अपनी मनोदशा पूरी तरह से प्रक्रिया पर लगा देते हैं."
इस महान गेंदबाज ने कहा, "मैं लोगों को खुद के बारे में जनवाना चाहता था कि मैं कौन हूं क्योंकि कई बार अश्विन विकेट चटकाता है, लेकिन हर जगह विराट दिखाई पड़ते हैं. कोहली के जश्न मनाने का तरीका अति उत्साही है और इससे अक्सर लोगों को यह अवधारणा बनाने का मौका मिल जाता है कि अश्विन एक "गंभीर शख्सियत" हैं". उन्होंने कहा, "इससे यह भी राय बनाने का मौका मिलता है कि विराट कहीं ज्यादा मजाकिया हैं. इसी वजह से किसी ने मुझसे सवाल पूछा कि 'आप हर समय इतना गंभीर क्यों बने रहते हैं?"
अश्विन ने यह भी कहा, "मैं प्रक्रिया में शामिल रहता हूं. और विकेट लेने के बात तुरंत इससे जुड़ जाता है. और यही वजह है कि पांच विकेट लेने के बाद मैं पत्नी प्रीति को वैसे फ्लाइंग किस भी नहीं भेजता, जैसा सेचुरी बनाने के बाद विराट करते हैं." उन्होंने कहा, "अक्सर ही आप मुझे पांच विकेट लेते और बैट के किनारों के रास्ते दर्शकदीर्घा में बैठी पत्नी प्रीति को प्लाइंग भेजते नहीं देखते. ऐसे में मैं सोचता हूं कि जो मैं बन चुका हूं, उसे बनने में मैंने खुद के व्यक्तित्व को कितना प्रभावित किया है. इस बात को मैं अपनी किताब में लाना चाहता हूं."