'उम्र नहीं, इरादा बड़ी बात', अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे में होना चाहिए था'

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने एक ऐसी बात बोल दी है, जिसे बीसीसीआई को भविष्य की नीति पर विचार करना चाहिए क्योंकि पूर्व बल्लेबाज ने अहम प्वाइंट उठाया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे
ANI

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रविवार को भारत के 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय चयन के लिए उम्र कोई मानदंड नहीं होनी चाहिए. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद होती. रहाणे ने यहां रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए 303 गेंद में 21 चौकों से 159 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाने का मलाल उन्हें अब भी है, जिसमें भारत 1-3 से हार गया था. रहाणे का आखिरी टेस्ट 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था.

'रेड बॉल पर नजरिया बदलने की जरूरत'

उन्होंने कहा, ‘‘उम्र सिर्फ एक संख्या है. एक खिलाड़ी के तौर पर, अगर आपके पास अनुभव है, अगर आप अब भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर आप अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को (चयन के लिए) विचार करना चाहिए.' रहाणे बोले, ‘यह उम्र की नहीं है, यह इरादे की बात है. यह लाल गेंद (क्रिकेट) के प्रति जुनून और मैदान पर की जाने वाली कड़ी मेहनत की बात है. यही मेरे लिए मायने रखता है. इसीलिए मैं इसमें पूरी तरह विश्वास नहीं करता.' इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी का उदाहरण दिया, जिन्होंने काफी देर से टेस्ट पदार्पण किया था.

माइकल हसी का उदाहरण दिया रहाणे ने

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में (अगर) आप देखें, तो माइकल हसी ने 30 के दशक के अंत में पदार्पण किया था और फिर भी उन्होंने रन बनाए. लाल गेंद वाले क्रिकेट में अनुभव मायने रखता है और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी, यह मेरा व्यक्तिगत अहसास है.' रहाणे ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई थी. उन्होंने 2023 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. फिर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार देश के लिए खेले थे.

'इतना खेलने के बाद भी संवाद नहीं'

रहाणे ने याद करते हुए कहा, ‘मैंने 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में वापसी की और उससे पहले मैंने दो साल घरेलू क्रिकेट खेला (जहां) मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और वापसी करते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई.' लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी को खुद के बाहर किए जाने के बाद संवाद की कमी का दुख था. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम के लिए इतना क्रिकेट खेलने के बाद मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को जब टीम से बाहर किया गया तो मुझे लगा कि कुछ अलग है. मैंने सोचा था कि वापसी करने पर मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को और मौके मिलने चाहिए, लेकिन कोई संवाद नहीं हुआ.'

Featured Video Of The Day
Bihar Election First Phase Voting: टूटा 73 साल का रिकॉर्ड, महिला टू यूथ, किसने जीता चुनावी बूथ?