'यह ऑस्ट्रेलिया में नहीं चलेगी', वॉर्नर ने बताई वजह क्यों बैजबॉल का उनके देश में चलना मुश्किल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर ने बैजबॉल स्टाइल को लेकर बहुत ही अहम बात कही है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'यह ऑस्ट्रेलिया में नहीं चलेगी', वॉर्नर ने बताई वजह क्यों बैजबॉल का उनके देश में चलना मुश्किल
नई दिल्ली:

इंग्लैंड की बैजबॉल शैली ने दुनिया भर की टीमों को अपनी स्टाइल बदलने को मजबूर किया है. हालांकि, यह भी तथ्य है कि बैजबॉल शैली की हवा कई मौकों पर बुरी तरह निकली है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी अपने आप में इसका एक बड़ा उदाहरण है. और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि ही बैजबॉल शैली ऑस्ट्रेलिया में आएगी क्योंकि यहां के हालात में यह बहुत ही ज्यादा जोखिम भरी है. उन्होंने एक चैनल में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बैजबॉल अब एक मिथक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह शैली ऑस्ट्रेलिया में आने जा रही है.'

यह भी पढ़ें:

डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

वॉर्नर ने कहा, 'हमारे यहां की पिचों के उछाल और बाकी बातों को देखते हुए इंग्लैंड ने हमारे खिलाफ अलग ही फील्डिंग सजाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐसा करना बहुत ही जोखिम भरा होगा. ऐसा करना संभवत: ठीक नहीं होगा. और अगर ऐसा किया जाता है, कुछ दिनों के लिए हम ट्रैक से उतर जाएंगे'


जब बात बैजबॉल शैली की आती है, तो करीब तीन साल पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम द्वारा शुरू की गई इस शैली के बाद से मिश्रित परिणाम देखने को मिले हैं. साल 2022 में इस शैली के साथ इंग्लैंड का अपनी धरती पर खासा दबदबा रहा. इसके बाद यह तब चर्चा बनी, जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर 3-0 से रौंद दिया था. मगर इस शैली के साथ इंग्लैंड साल 2023 में एशेज जीतने में सफल रहा, तो भारत के खिलाफ भी उसे 1-4 से हार का मुंह देखना पड़ा

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: NATO में घबराहट भारी...जंग की तैयारी? | News Headquarter
Topics mentioned in this article