"यह छुपी हुई बात नहीं थी कि...", हार्दिक के इंडियंस का नया कप्तान बनने पर हर्षा भोगले ने सुनाया यह फैसला

जहां कई दिग्गज मुंबई इंडियंस के इस फैसले से हैरान हैं, तो वहीं हर्षा भोगले की राय अलग ही है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

हार्दिक पांड्या के शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) का नया कप्तान बनने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ दिग्गजों ने दबी जबान में कुछ कहा, तो कुछ ने इमोजी से बहुत कुछ कह दिया, लेकिन यहां मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) जैसे लोग भी हैं, जिन्होंने  साफ-साफ अपनी राय सामने रखी है. भोगले ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि हार्दिक के मुंबई जाने के साथ ही यह साफ था कि वह कप्तान बनेंगे. 

भोगले ने डिटेल से लिखा, 'यह पूरी तरह से एकदम खुला रहस्य था कि हार्दिक मुंबई के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा खुद को धोनी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान के तमगे के साथ संतोष कर सकते हैं.  निश्चित तौर पर इस स्टेज पर रोहित को आराम करने देना और लुत्फ लेने देना कोई खराब विचार नहीं है क्योंकि आईपीएल आपसे बहुत कुछ ले लेती है. और इससे पहले रोहित पांच टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. अब जबकि यह फैसला अगले कुछ सालों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, तो टीम में कई सितारा खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी की महत्वकांक्षा को देखते हुए हार्दिक के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी. इस बात को देखते हुए इस साल मुंबई का प्रदर्शन देखने लायक होगा.'

Advertisement

देखिए कैसे-कैसे कमेंट आ रहे हैं रोहित के लिए

Advertisement

पांच ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा हाल

Advertisement

ऐसे भी प्रशंसक हैं, जो इसे सही फैसला बता रहे हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या Smart Ring आपकी Fitness Band की जगह ले सकती है? | Tech With TG