इसमें दो राय नहीं कि भारतीय क्रिकेट में हालिया सालों में जो खिलाड़ी सबसे तेजी से उभरकर आए, उनमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक रहे हैं. अपनी तूफानी बैटिंग शैली से सूर्यकुमार ने बहुत ही कम समय में इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई है, तो यही बात टीम इंडिया के कप्तान बनने को लेकर भी लागू होती है. सिर्फ तीन साल के भीतर यादव ने टी20 टीम के कप्तान बन गए. हाल ही में स्टार-स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में संजय बांगड़ ने सूर्य को भारत का टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए बताया कि यादव भविष्य में क्या हासिल कर सकते हैं.
पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर ने कहा, "सूर्यकुमार की प्रगति कई सालों में हुई है. यह केवल दो साल भर का रिजल्ट नहीं है. वह केकेआर के लिए खेला करता था और मुझे याद है कि उसके पास केवल दो ही शॉट हुआ करते थे. शुरुआती दिनों में गेंद चाहे कहीं भी टप्पा खाए, वह अनुमान के हिसाब से फ्लिक शॉट ही खेला करता था. यादव की प्रगति अविश्वसनीय और असाधारण है. जब वह केकेआर के लिए खेला करता था, तो किसने सोचा था कि वह एक दिन भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करेगा",
मांजरेकर ने यादव की कप्तानी के लिए मजबूत कोचिंग के समर्थन की वकालत करते हुए कहा, "टी20 में अगर आपके पास बेहतरीन कोच है, तो वह दीर्घकालिक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं. वजह यह है कि इस फॉर्मेट में मैदान के बाहर से आपको सलाह की जरुरत होती है." संजय बोले," मैं यह देखने के लिए बहुत ही रोमांचित हूं क्या टीम चयन में उसका कोई दखल है. मैं अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को देखने की ओर निहार रहा हूं. रिंकू वापसी कर रहे हैं, तो वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल रहा है.
वहीं, बांगड़ ने कहा, "सूर्यकुमार की यह काबिलियत उनकी कल्पना और खुद के ढालने के कारण है", उन्होंने कहा, "यह परखने में बहुत ही ज्यादा कल्पनाशक्ति, साहस और योग्यता की जरुरत होती है कि गेंद फेंके जाने से पहले ही यह कहां से आ रही है. यह यादव की खासियत है", बांगड़ बोले, "एशिया कप के दौरान हमने आंकलन किया कि कैसे और कब गेंदबाज सूर्यकुमार के पोजीशन में आने के बाद समायोजन की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके पास बॉलरों को पीटने का विकल्प रहता है. यह उसकी सबसे खास बात है. यहां कई बल्लेबाज हैं, जो 360 डिग्री पर बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन उनका वैकल्पिक प्लान पर जाना और प्रतिक्रिया बहुत ही शानदार है."
वहीं, बांगड़ ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाए जाने पर हैरानी जाती, लेकिन ही कहा कि सूर्यकुमार टी20 में अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श कप्तान साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं सूर्यकुमार को कप्तान बनाने जाने पर बहुत ही हैरान था क्योंकि उस समय तक हार्दिक उपकप्तान थे. लेकिन जिस तरह यादव ने बदलाव को नियंत्रित किया, यह बताता है कि उनकी मानवीय प्रबंधन क्षमता कितनी शानदार है. ये यादव के शरुआती दिन हैं, लेकिन जडेजा, कोहली और रोहित के बाद सूर्यकुमार इस युवा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ फिट कप्तान हैं.यह एक बड़ा सकारात्मक है और वह इस नई पीढ़ी के लिए आदर्श कप्तान साबित हो सकते हैं."