"यह टीम के भीतर पूरी तरह खत्म होना चाहिए", अश्विन ने कहा कि हम एक्टर नहीं हैं

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज जो पते की बात नहीं कह सके, वह अब पूर्व ऑफ स्पिनर ने कह दी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

अपने सक्रिय क्रिकेट करियर के दौरान ही महानता का "तमगा" पा चुके भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  ने भारतीय खिलाड़ियों से टीम के भीतर सुपरस्टार कल्चर को  बढ़ावा न देने की अपील की है. इसके पीछे अश्विन का कहना है कि खिलाड़ी एक्टर या सुपरस्टार्स नहीं हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट में चीजों का सामान्यीकरण करने की जरूरत है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम के भीतर इस तरह के सुपरस्टारडम और सुपर सेलीब्रिटीज संस्कृति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. हमें इन बातों का सामान्यीकरण करने की जरूरत है. हम क्रिकेटर है. हम एक्टर या सुपरस्टार नहीं हैं." 

अश्विन बोले, "हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा होना चाहिए जिससे आम आदमी जुड़ सके और तुलना कर सके.उदाहरण के तौरा पर अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं, जिन्होंने  बहुत ही ज्यादा हासिल किया है. जब आप एक और शतक जड़ते हैं, तो यहां बात केवल आपकी उपलब्धि भर की नहीं है. यह हमेशा ही एक स्वाभाविक रूप से चलते रहने वाली सामान्य बात होनी चाहिए. और हमारे लक्ष्य हमारी उपलब्धियों से बड़े होने चाहिए." वहीं, अश्विन ने टीम में पांच स्पिनर रखने पर भी चिंता जाहिर की.

दिग्गज स्पिनर बोले, "दुबई में पांच स्पिनर? मुझे लगता है कि यहां के हालात में एक स्पिनर अपने आप में अगर दो नहीं हैं, तो एक से ज्यादा है. दो लेफ्ट-आर्म स्पिनर हमारे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, जो हार्दिक पांड्या के साथ टीम का हिस्सा हैं. जाहिर है कि जडेजा और अक्षर दोनों खेलने जा रहे हैं. हार्दिक और कुलदीप भी खेलेंगे." अश्विन ने कहा, "अगर आप वरुण चक्रवर्ती को टीम में चाहते हैं, तो आपको एक पेसर को बाहर बैठाना होगा. और इस सूरत में हार्दिक का इस्तेमाल दूसरे पेसर के रूप में करना होगा. वरना आपको तीसरे पेसर को समायोजित करने के लिए एक स्पिनर को ड्रॉप करना होगा"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के अंधेरे में इंसानियत की रोशनी, कश्मीरियों ने ऐसे बचाई Tourists की जान