'लेफ्टी विकेटकीपर को निश्चित तौर पर...", इशान किशन को बीसीसीआई सचिव ने दी यह सख्त वॉर्निंग

Ishan Kishan: इशान किशन ने हाल ही में बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में 86 गेंदों पर शतक जड़कर शानदार वापसी की

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

खेले जा रहे  बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट (Buchi Babu cricket tournament) में एक दिन पहले ही इशान किशन (Ishan Kishan) ने 86 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ककर शानदार वापसी करते हुए राष्ट्रीय चयन समिति को संदेश भेज दिया. इशांत ने बल्ले से बता दिया कि वह अब पूरी तरह से अगले महीने शुरू होने जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलने और बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी ठोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 लेकिन इस साल आईपीएल से कुछ समय पहले से इशान किशन के लिए समय बहुत ही मुश्किल रहा है. इरफान पठान ने इशान को लेकर ट्वीट भर किया था और उसके बाद से उनकी मु्श्किलें लगातार बढ़ती गईं, तो उन्हें खासा नुकसान भी वहन करना पड़ा. और बोर्ड की नजर अभी भी इशान पर हैं. दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही बोर्ड सचिव जय शाह ने इशान किशन को कड़ी चेतावनी दी है. 

Photo Credit: BCCI

इशान का नाम 61 खिलाड़ियों में शामिल

अब इशान किशन का नाम बीसीसीआई द्वारा घोषित उन 61 खिलाड़ियों में शामिल है, जो दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित चार टीमों में शामिल हैं. चयन समिति की उन पर बारीक नजर है और वह आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. निश्चित रूप से अगले महीने 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी उनके लिए बहुत ही अहम है. इशान ही नहीं, जो भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसके नाम पर बांग्लादेश सीरीज के लिए विचार होगा. 

बीच दौरे से भारत वापस लौटे थे इशान

जय शाह ने एक अग्रणी अखबार से बातचीत में कहा,  "इशान को नियमों का पालन करना होगा. इस लेफ्टी विकेटकीपर-बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में खेलना ही होगा. ध्यान दिला दें कि नवंबर 2023 के बाद से ही इशान ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेले थे. वह दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम का हिस्सा थे, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए वह बीच दौरे से भारत लौट आए थे. 

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: हरियाणा चुनाव में कौन ज्यादा दमदार, देखें हरियाणा का अखाड़ा शाम 7 बजे