SRH vs RR IPL 2025: 'कप्तान ने हम सभी को...', ईशान किशन ने बल्ले से मचाया तूफान, शतक लगाने के बाद बयान में कर दिया बड़ा खुलासा

Ishan Kishan Statement on Century vs RR IPL 2025: हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाकर राजस्थान के सामने बड़ी चुनौती पेश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan Century vs RR Statement Goes Viral

Ishan Kishan Century vs RR IPL 2025: ऑरेंज रंग में अपने डेब्यू पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने यादगार शतक लगाया. ईशान किशन के शतक और ट्रैविस हेड के अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पिछले सीजन की तरह ही शुरुआत की और रविवार को उप्पल स्टेडियम के घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 6 विकेच खोकर 286 का विशाल स्कोर बनाया. ट्रैविस (31 गेंदों में 67 रन, नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से) और अभिषेक शर्मा ने मजबूत शुरुआत की. उसके बाद ईशान ने RR पर ऑल आउट हो गए और 47 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 106* रन बनाए.

ईशान किशन ने तूफानी शतक लगाने के बाद कहा 

"अच्छा लग रहा है, यह कुछ समय से मन में आ रहा था. पिछले सीजन में यह करना चाहता था, लेकिन पहला शतक बनाने पर खुशी हुई. टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. कप्तान ने हम सभी को बहुत स्वतंत्रता और आत्मविश्वास दिया है, मैनेजमेंट को सलाम. जब अभिषेक और हेड ने शुरुआत की, तो उन्होंने डगआउट में बैठे बल्लेबाजों को बहुत आत्मविश्वास दिया. पिच अच्छी दिख रही थी और हम बस उन्हें दबाव में लाने की कोशिश कर रहे थे. हमें गेंद को सही तरीके से खेलना होगा, इसे सरल रखना होगा. राजस्थान के गेंदबाज अच्छे हैं, लेकिन अगर हम सही क्षेत्रों में और योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी करते हैं, तो हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी ने भी बहुमूल्य योगदान दिया. जहां RR के लिए तुषार देशपांडे तीन विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, वहीं जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन देकर IPL इतिहास का सबसे महंगा स्पेल करते हुए एक नया निचला स्तर हासिल किया.

Featured Video Of The Day
Rishabh Pant Sanjiv Goenka Viral Video: LSG से हार के बाद ऋषभ पंत को पड़ी डांट? | Ashutosh Sharma