Ishan Kishan Wicket Social Media Reaction
Ishan Kishan Wicket: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल के मैच में रविवार को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया. चोट के कारण एक सत्र बाद आईपीएल में वापसी करने वाले बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये. गुजरात के लिये साइ सुदर्शन ने 39 गेंद में 45 रन बनाये. गुजरात टाइटंस की पारी के बाद बारी आई मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ी की और लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और रोहित शर्मा और मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (Azmatullah Omarzai Takes Ishan Kishan Wicket) ने ईशान किशन (Ishan Kishan wicket) को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ने कैच लपका जिसके बाद सोशल मीडिया पर ईशान किशन के गलत शॉट खेलने को लेकर फैंस ने जमकर अपनी नाराज़गी जाहिर की.
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Bihar में अपना CM बनाने का BJP का सपना Nitish Kumar की चौखट पर क्यों दम तोड़ देता?