SRH vs RR: आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, ईशान किशन ने रचा इतिहास

Fastest Hundred in IPL by Indians, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने केवल 30 गेंद पर शतक ठोक दिया था. वहीं, ईशान किशन ने 45 गेंद पर शतक लगाकर भारत की ओर से आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan record in IPL Fastest Hundred in IPL by Indians

Ishan Kishan record : आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR)  को 44 रन से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में ईशान किशन ने धमाका किया और 47 गेंद पर 106 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में किशन ने 11 चौके और 6 छ्क्के लगाने में सफल रहे. किशन (Ishan Kishan) ने केवल 45 गेंद पर शतक लगाया जो आईपीएल के इतिहास में गेंद खेलने के हिसाब  से किसी भी भारतीय के द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. इस मामले में पहले नंबर पर यूसुफ पठान हैं. यूसुफ पठान ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है.वहीं, ईशान ने मयंक अग्रवाल की बराबरी कर ली है. (Fastest Hundred in IPL by Indians)

मयंक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 45 गेंद पर शतत ठोका था. यानी ईशान आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा नंबर तीन  पर मुरली विजय हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 46 गेंद पर शतक लगाया था. 

चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.  पांचवें नंबर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 48 गेंद पर शतक लगाने का कमाल आईपीएल में किया है. सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 48 गेंद पर शतक ठोका था. इसके अलावा छठे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं जिनके नाम 49 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साहा ने केकेआर के खिलाफ मैच में 49 गेंद पर शतक ठोका था. 

Advertisement

वैसे, आईपीएल में सबसे तेज शतक (Fastest Centuries in IPL)  लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में 30 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. बता दें कि यूसुफ पठान आईपीएल के इतिहास में  दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. डेविड मिलर ने 38 गेंद पर तो वहीं, ट्रेविस हेड ने 39 गेंद पर आईपीएल में शतक लगाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से 45 मिनट की जांच में जांच टीम ने क्या पाया?