इशान किशन गलत कारणों के चलते चर्चा में, लेकिन सोशल मीडिया लेफ्टी बल्लेबाज का समर्थन में आया

Ishan Kishan: इशान किशन पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. और अब वह फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan: पठान के सवाल की गूंज आने वाले समय में अलग स्वरूप में भी दिखाई पड़ सकती है
नई दिल्ली:

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट में इशान किशन का स्टारडम ऐसा हो चला है कि कोई उनके बारे में बयान देता है, तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. दो राय नहीं इशान (Ishan Kishan) ने सब अपने प्रदर्शन से यह स्तर कमाया है, लेकिन दुखद पहलू यह है कि वह गलत कारणों के चलते चर्चा में शनिवार को आ गए. लेफ्टी बल्लेबाज को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जायज सवाल किया, तो एक बड़ा वर्ग इशान के समर्थन में आ गया.

यह भी पढ़ें: 

"बात कुछ बहुत बड़ी है, जो...", कोहली के बाकी तीन टेस्ट मैचों से हटने पर सोशल मीडिया हुआ मायूस

Watch: क्या कभी देखा है बीमर गेंद पर छक्का लगते हुए, बल्लेबाज का हुआ कुछ ऐसा हाल

बात पठान ने एकदम वाजिब की थी कि जब कोई खिलाड़ी फिट है, तो वह रणजी ट्रॉफी में न खेलकर फिटनेस पर काम क्यों कर रहा है? एक बात साफ है कि पठान का यह  सवाल BCCI के अधिकारियों तक पहुंचेगा ही पहुंचेगा और इसकी गूंज सोशल मीडिया पर सुनी जा सकती है. बहरहाल, पठान के इस सवाल के बाद इशान के चाहने वाले उनके समर्थन में आ गए हैं. आप देखिए कि सोशल मीडिया कैसे इस लेफ्टी के सपोर्ट में आ खड़ा हुआ है. 

चाहने वालों को तर्क कहां नजर आता है, न ही गलती दिखती है

यह देखिए

Advertisement

फैंस उम्मीद से हैं

भाई-भतीजावाद कहां से आ गया

Advertisement

आवाज की गूंज देखिए..!!

Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं