Ishan Kishan Update: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त भारत के ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) चोटिल हो गए थे. दरअसल बल्लेबाजी करते वक्त किशन को लाहिरू कुमारा की बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वो क्रीज पर ही बैठ गए थे. हुआ ये था कि, इशान के खिलाफ कुमारा ने तेज गति से गेंद फेंकी, जो 147 KMPH की रफ्तार लिए हुए थे. इस तेज गति वाली गेंद पर इशान अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी थी और 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, बाद में इशान को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब अपडेट (Ishan Kishan Update) ये है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. किशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से उन्हें आराम दिए जाने की संभावना है."
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पहुंची पाकिस्तान, खिलाड़ियों की सुरक्षा में हजारों पुलिस कर्मी
दूसरे टी-20 की बात करें तो श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी20 सीरीज में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारतीय टीम की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है. टीम ने इस दौरान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी है.
'सर' रवींद्र जडेजा ने की SL गेंदबाज की जमकर धुनाई, फिर जाकर लगाया गले से- Video
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते पांच विकेट पर 183 रन बनाये लेकिन सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (एक रन) और इशान किशन (16 रन) के सस्ते में आउट होने बाद भी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच श्रेयस को संजू सैमसन और रविन्द्र जडेजा का अच्छा साथ मिला, उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सैमसन के साथ 84 रन की साझेदारी की। सैमसन ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाये.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!