WPL की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए ईशान किशन व कैमरून ग्रीन, करने लगे मस्ती- Video

मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन व कैमरून ग्रीन अचानक से WPL की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WPL की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए ईशान किशन
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन व कैमरून ग्रीन (Ishan Kishan & Cameron Green) अचानक से WPL की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए. हालांकि कैमरून ग्रीन और ईशान किशन के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में और कोई नज़र दिखाई नहीं दिया. बता दें कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. 

वीडियो की अगर बात करें तो इसे WPL के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है. जिसकी शुरुआत में ही ईशान किशन एक मिनट-एक मिनट कहते हुए नज़र आ रहे हैं. फिर कैमरून ग्रीन भी एंट्री करते हैं और ईशान से सवाल पूछते हैं कि क्या मुंबई इंडियंस ये मैच जीत पाएगी. तो ईशान जवाब देते हैं कि क्यों नहीं, हमें पहली बॉल पर विकेट मिला है. ऐसे में हम मैच भी ज़रूर जीतेंगे.इसके बाद ईशान कैमरून ग्रीन से सवाल करते हैं कि  WPL विमेंस क्रिकेटर्स के लिए कितना बड़ा स्टेज है तो ग्रीन जवाब देते हैं कि जैसे मेंस क्रिकेट के लिए आईपीएल एक शानदार स्टेज है उसी तरह WPL भी महिला क्रिकेटर्स के लिए बेहतर साबित होगा. बता दें कि मुंबई इंडियंस की मेंस टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार IPL का टाइटल अपने नाम किया है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारत की Pakistan को चेतावनी | NDTV India