वीरेंद्र सहवाग ने बताया मयंक यादव या प्रसिद्ध कृष्णा नहीं बल्कि यह गेंदबाज बन रहा टी20 में सबसे बेहतर

Virender Sehwag Reaction on Arshdeep Singh: अर्शदीप को लेकर जब सहवाग ने पूछा गया कि क्या पिछले एक साल से दिखा रहे हैं कि वह टी20 के सबसे बेस्ट बॉलर बन रहे हैं तो इसको लेकर सहवाग ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने अर्शदीप सिंह को लेकर कही बड़ी बात

Virender Sehwag Big Statement on Arshdeep Singh: पंजाब किंग्स ने रविवार को दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर दो अहम अंक हासिल किए और प्लेऑफ की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा दिया. पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर के कोटो में सिर्फ 16 रन दिए और 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 14 डॉट गेंद फेंकी. कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब के बल्लेबाजों के साथ साथ उनके गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला है.

लखनऊ के खिलाफ पंजाब की जीत के बाद, क्रिकबज पर बोलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने फ्रेंचाइजी की गेंदबाजी को लेकर कहा,"उनकी गेंदबाजी उतनी ही अच्छी है. मार्को यानसेन हुए, अर्शदीप हुए, चहल हुए. ये तीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं. और तीनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. चहल थोड़ी देर से आए. लेकिन आए तो सही. वो जो 111 का मैच जीते हैं, वो चहल के चार विकटों की बदौलत ही जीते हैं."

सहवाग ने आगे कहा,"जो भी टीम टॉप-4 में आती है ना अगर उसकी गेंदबाजी अच्छी नहीं होती है तो वह टॉप-4 में नहीं आएगी. बहुत मुश्किल होगा. लेकिन उस टॉप-4 में आप कितने कंसिस्टेंसली खेल रहो हो, एक टीम के तौर पर, वो भी निर्भर करता है. तो वो पंजाब ने खेलकर दिखाया है. पहले यही जरूरी मुकाबले पंजाब हारता था. लेकिन इस साल से वो देखने में आया है कि जो करीबी मुकाबले है, वो पंजाब हार नहीं रहा, वो जीत रहा है. और जब आप वो जीतते हो तो और विश्वास बढ़ता है. आपकी टीम का, आपके प्लेयर का."

Advertisement

इस दौरान जब अर्शदीप को लेकर जब सहवाग ने पूछा गया कि क्या पिछले एक साल से दिखा रहे हैं कि वह टी20 के सबसे बेस्ट बॉलर बन रहे हैं तो इसको लेकर सहवाग ने कहा,"इसमें कोई संदेह नहीं हैं. उनकी बदौलत ही है ना वो इंडियन टीम के लिए भी खेलें. आईसीसी रैंकिंग में भी हैं. पंजाब ने भी उन्हें अच्छे खासे पैसे देकर खरीदा है. बढ़िया गेंदबाजी के कारण ही टॉप पर हैं अर्शदीप सिंह."

Advertisement

बता दें, पंजाब किंग्स लीग के 54वें मुकाबले के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. पंजाब ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 7 में जीत मिली है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान पंजाब का एक मैच बारिश के कारण धुल गया है. पंजाब के 15 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.376 का है.  पंजाब अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाती है तो उसके अधिकतम 21 अंक हो सकते हैं और वो आसानी से अंक तालिका में पहले या दूसरे स्थान पर लीग स्टेज का अपना अभियान समाप्त कर सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: "फाइनल की तरह..." आंद्रे रसेल ने राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद किया बड़ा ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल- एबी डिविलियर्स-सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि पूर्व भारतीय ने इन्हें बताया आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
News Reels: Pahalgam हमले का Hamas कनेक्शन? | Yemen में Israel का Airstrike | Pak का Missile Test
Topics mentioned in this article