क्रिस गेल- आंद्र रसेल नहीं, इरफान पठान ने इन दो बल्लेबाजों को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Who is toughest batsman to bowl in the IPL: इरफान पठान ने आईपीएल के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का चुनाव किया है. पठान ने क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को खतरनाक बल्लेबाज नहीं माना है बल्कि...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is toughest batsman to bowl in the IPL, Irfan Pathan react:

Irfan Pathan picks toughest batsman to bowl in the IPL: भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने ऐसे दो बल्लेबाजों के बारे में बात की है जिनके खिलाफ IPL में उन्हें गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करता था. पठान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जिन्हें वो आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. दरअसल, पठान ने फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए उन दो बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. इरफान ने क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को खतरनाक बल्लेबाज नहीं माना है. 

पठान ने एबी डिविलियर्स और धोनी को आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें हमेशा मुश्किल होती थी. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पठान ने उन दो बल्लेबाजों के बारे में बात की है. पठान ने कहा कि, "मुझे हमेशा एबी के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुश्किल होती थी. वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती थी".

Photo Credit: BCCI

पठान ने कहा कि, "एबी हर तरह के शॉट मारते थे. वो अच्छी गेंद पर भी गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सफल रहे थे. उनके खिलाफ लेंथ को बनाए रखना काफी मुश्किल होता था.' इसके अलावा इरफान ने दूसरे खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर धोनी का चुनाव किया है". 

Advertisement

धोनी को लेकर कहा कि, "उनके जैसा फिनिशर मैंने नहीं देखा था. मुझे उनके खिलाफ भी गेंदबाजी करना मुश्किल होता था. माही बड़े-बड़े शॉट मारते थे और उनके खिलाफ आप बच नहीं सकते थे. मेरे हिसाब से ये बल्लेबाज काफी मुश्किल बैटर थे मेरे लिए."

Advertisement

Photo Credit: PTI

बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में  (AB de Villiers in IPL) 184 मैच खेलकर कुल 3403 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम आईपीएल में तीन शतक दर्ज है. वहीं, धोनी ने अबतक आईपीएल में (MS Dhoni Profile in IPL) 267 मैच में 5289 रन बना चुके हैं. धोनी के नाम आईपीएल में 24 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir BREAKING: Udhampur में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद