Irfan Pathan: टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो कौन से गाने पर 'डांस' करेंगे? इरफ़ान पठान के जवाब ने लूट ली महफ़िल

ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान और इरफान पठान (Irfan Pathan and Rashid Khan Viral Dance) एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. जिसका वीडियो इरफान ने भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
World Cup 2023

Irfan Pathan: वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के ऊपर अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को वनडे इतिहास में पहली बार हराने का कारनामा किया. बता दें कि अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान और इरफान पठान (Irfan Pathan and Rashid Khan Viral Dance) एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. जिसका वीडियो इरफान ने भी शेयर किया है. दरअसल, इरफान ने राशिद को वादा किया था यदि पाकिस्तान को अफगानिस्तान हरा देगी तो साथ में मिलकर डांस करेंगे. ऐसे में जब पाकिस्तान को अफगानिस्तान की टीम हरा पाने में सफल रही तो राशिद के साथ इरफान जमकर झूमते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, इरफान मैदान पर शो कर रहे थे तभी राशिद खान अपने साथी खिलाड़ियों  के साथ आए और फिर इरफान के साथ जमकर डांस करने लगे.

राशिद खान के साथ किये अपने वादे को इरफ़ान ने निभाया तो उसके बाद अब एक बार फिर इरफ़ान मैदान में डांस करते हुए नजर आ सकते हैं जी हां इरफ़ान पठान से एक्स (Irfan Pathan on Post on X) पर एक फैन ने सवाल पूछ दिया की अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो कौन से गाने पर डांस करेंगे? 

Advertisement

फैंस के द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब देने में इरफ़ान पठान ने भी देर नहीं की और लिखा "वो जीत पर तो जश्न-जश्न बोले बनता है" इरफ़ान पठान के जवाब में अपने गाने के नाम को लिखने के बाद उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने अब तक अपने खेले गए सभी 6 मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल में 12 अंको के साथ टॉप पर है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hindu Temples को सरकार के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए VHP चलाएगी देशव्यापी अभियान
Topics mentioned in this article