IND vs PAK: 'पाकिस्तान से अच्छा तो...' भारत-पाक मुकाबले से पहले इरफान पठान के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Irfan Pathan on IND vs PAK Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से 60 रन से गंवा दिया और फिलहाल चार टीमों के ग्रुप ए की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Irfan Pathan on IND vs PAK Champions Trophy 2025

Irfan Pathan on IND vs PAK Champions Trophy 2025: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan om IND vs PAK) ने कहा कि भारतीय टीम दबाव की परिस्थितियों को ढंग से संभाल सकती है और यही खूबी रोहित शर्मा की टीम को रविवार को दुबई में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बढ़त दिलाती है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शुरुआत की थी, जबकि पाकिस्तान ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से 60 रन से गंवा दिया और फिलहाल चार टीमों के ग्रुप ए की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स के लिए खेलने वाले पठान ने शुक्रवार को यहां पीटीआई वीडियोज से कहा, "जहां तक ​​पाकिस्तान की बात है, तो देखिए, उनकी टीम में काफी समस्याएं हैं. जहां तक ​​कुछ सीनियर खिलाड़ियों का सवाल है, वे आधुनिक समय में उस तरह का आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलते, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में. तो, क्या वे इसे बदल सकते हैं? यह बहुत मुश्किल है, लेकिन कमजोरियों और ताकतों से ज्यादा, यह सब भारत-पाकिस्तान के मौके के बारे में है. जो भी मौके को अच्छी तरह से संभालता है, वह टीम जीतती है," उन्होंने कहा.

पठान ने कहा कि भारतीय टीम दबाव की स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकती है. "हमने हाल के दिनों में भारतीय टीम के साथ जो देखा है, उससे पता चलता है कि हम मुश्किल स्थिति और बड़े मौकों से कैसे निपटना है. जहां तक ​​प्रतिभा की बात है, हम बहुत आगे हैं, खासकर वनडे क्रिकेट में."

Advertisement

पठान (Irfan Pathan on Mohammad Shami) ने कहा कि मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ अपने पांच विकेट लेने से काफी आत्मविश्वास हासिल करेंगे, जिससे वह सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. पठान ने कहा, "मोहम्मद शमी को पांच विकेट लेते देखना अच्छा लगा. इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा, क्योंकि चोट के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए (लेकिन) उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया."

Advertisement

"हमारी भारत की टीम में अच्छी ऑलराउंड क्षमताएं भी हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel IND vs PAK) विकेट ले रहे हैं और हमारे पास कई विकल्प भी हैं. उम्मीद है कि यह लय बरकरार रहेगी." उन्होंने कहा, "शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और एक बार रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार रन बनाते रहेंगे, तो यह टीम अजेय हो जाएगी."

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'