WC 2023: "हम पेशावर में एक..." PCB की अहमदाबाद के दर्शकों के व्यवहार पर की गई शिकायत पर इरफ़ान पठान का फूटा गुस्सा

Irfan Pathan on IND vs PAK Match Incident WC 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान दर्शकों के कथित अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Irfan Pathan on Ind vs Pak Match Incident World Cup 2023

Irfan Pathan on IND vs PAK Match Incident WC 2023: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाक मुकबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान दर्शकों के कथित अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की गई थी. ‘‘पीसीबी ने इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाकर किए गए अनुचित व्यवहार को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी.' उस दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से भी अधिक दर्शक मौजूद थे.

इस बीच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबले में (स्टार स्पोर्ट्स) पर कमेंट्री के दौरान इरफ़ान पठान (Irfan Pathan on IND vs Pak Match) ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान की इस घटना को पीसीबी के द्वारा लगातार उठाये जाने को लेकर अपने पाकिस्तान दौरे की घटना को साझा किया. पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेले गए मुकाबले को लेकर कहा; "हम पेशावर में एक खेल खेल रहे थे, एक प्रशंसक ने अचानक मुझ पर लोहे की कील फेंकी जो मेरी आंख के नीचे लगी. हमने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया और हमेशा उनके स्वागत की सराहना की. पाकिस्तान को भारत में भीड़ के व्यवहार पर मुद्दा बनाना बंद करना चाहिए."

Advertisement
Advertisement


मामले में ये कहा गया था की पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए पाकिस्तानी मूल के तीन अमेरिकी दर्शक ही उपस्थित थे. मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों के एक समूह ने धार्मिक नारेबाजी की, इसके बाद पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने शिकायत दर्ज कराई. पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया था कि भारत के हाथों सात विकेट की हार के दौरान उनके खिलाड़ी दर्शकों के शोर से परेशान थे.

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले से गुस्से में नागरिक, Kashmir की सड़कों पर लगे Pakistan विरोधी नारे