भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत बनाम आयरलैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना प्रेश कर रहे हैं बालबर्नी यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया|

9.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

9.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पंच किया लेकिन रन का मौका नहीं बन सका|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

9.1 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|

8.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया| कीपर ईशान ने भागकर गेंद को पकड़ा और स्टंप्स पर सीधा थ्रो कर दिया| बॉल स्टंप्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में एक और रन मिल गया|

8.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे लेकिन टेक्टर ने मना कर दिया|

8.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

8.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कवर ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

7.6 ओवर (1 रन) फ्लाईटेड बॉल| कवर्स की तरफ खेलना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.4 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| लेग बाई का आया सिंगल| स्लॉग स्वीप शॉट लगाने गए थे लेकिन शरीर को लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.4 ओवर (1 रन) ओह!!! ये क्या बल्लेबाज़ स्टंप तो हो गए लेकिन अम्पायर ने हाथ उठाकर नो बॉल का इशारा कर दिया!!! जी हाँ भाग्यशाली रहे यहाँ पर आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी जिन्हें एक बड़ा जीवनदान मिल गया| नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को आगे आकर शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| टर्न से चकमा खा बैठे और आधे क्रीज़ पर ही खड़े रह गए| कीपर ने गेंद को पड़कर स्टंप्स पर तो लगाया लेकिन उसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ| किस्मत पूरी तरह से बलवान का साथ देती हुई|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

7.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

6.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कैच की हलकी सी अपील भी थी उमरान द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कट शॉट लगाने गए लेकिन गति से बीट हो गए| कोई रन नहीं होगा| 79/2 आयरलैंड|

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

6.4 ओवर (6 रन) छक्का! कड़क पुल शॉट!! जैसे ही छोटी गेंद देखी उसपर जमकर प्रहार कर दिया| बल्ले से लगने के बाद काफी तेज़ी के साथ स्टैंड्स में चली गई गेंद छह रनों के लिए|

6.3 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!!! गैरेथ डेलानी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| कमाल की फील्डिंग यहाँ पर कप्तान हार्दिक पंड्या के द्वारा देखने को मिली!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेने थोड़ा आगे की ओर भागे जिसके बाद सामने से गैरेथ डेलानी भी रन लेने भाग पड़े| इसी बीच फील्डर हार्दिक ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में नहीं आ पाए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 73/2 आयरलैंड|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार काफी तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद जिसपर लेग साइड की ओर शॉट लगाना चाहा लेकिन शरीर पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं मिलेगा|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.5 ओवर (1 रन) लेग बाई का एक और सिंगल इस रन चेज़ में आता हुआ|

अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? गैरेथ डेलानी को भेजा गया है...

5.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो दिलाया रवि बिश्नोई ने यहाँ पर!!  पॉल स्टर्लिंग 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की स्पिन गेंद को बैक फूट से पुल शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर टर्न होकर आई जिसे बल्लेबाज़ भाप नहीं सके और बीट हो गए| बॉल सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी| गेंदबाज़ ने मनाया जश्न तो बल्लेबाज़ अपने शॉट से निराश दिखाई दिए| 72/1 आयरलैंड|

5.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद पर स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल की लाइन में बल्ले को नहीं ला सके जिसके कारण बॉल सीधा फ्रेंट पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद पिचिंग ऑफ साइड ऑफ थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

5.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! रवि बिश्नोई की पहली ही गेंद पर स्टर्लिंग ने बॉल को स्टैंड्स में भेजा!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने पूरी ताक़त के साथ खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video