आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
आयरलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां तैनात इस वजह से रन का मौका नहीं बन सका| डायरेक्ट हिट भी हुआ लेकिन हूडा क्रीज़ में सेफ| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 39/1 भारत|

4.5 ओवर (1 रन) लीडिंग एज लेकर डीप पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे जिसकी वजह से लीडिंग एज लग गया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया ऑफ़ ड्राइव और अपने लिए एक और बाउंड्री हासिल की| अगर मिड ऑफ़ फील्डर होता वहां पर तो यहाँ पर एक भी रन नहीं होता लेकिन गई था इस वजह से गेंद सीमा रेखा की ओर चली गई|

4.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! सही समय पर दीपक हूडा ने किया रिव्यु का इस्तेमाल!!! लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बैकफुट से फ्लिक करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से इनस्विंग होकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति को नहीं समझ सके जिसके कारण गेंद की लाइन में बल्ले को नहीं ला सके जिसके कारण बॉल सीधा फ्रेंट पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद पिचिंग लेग थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

4.1 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

3.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

3.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर दीपक ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! संजू के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! शानदार स्ट्रेट ड्राइव| गेंदबाज़ को छोड़ती हुई सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके दीपक यहाँ पर!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन एक रन ही मिल पाया|

3.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! दीपक हूडा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर करारा पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

2.5 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हूडा ने अपना खाता खोला| शरीर पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से गैप मिला और दुग्गी हासिल हुई|

2.4 ओवर (0 रन) तीन गेंदें हो गई लेकिन अभी भी हूडा का खाता नहीं खुला| इस बार गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन फील्डर की तरफ खेला, गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

2.3 ओवर (0 रन) अच्छी फील्डिंग अपनी ही गेंद पर मार्क द्वारा| सीधा खेले गए शॉट को अपने ही फॉलो थ्रू में रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

नम्बर तीन पर कौन आएगा? दीपक हूडा को भेजा गया है...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! मार्क अडायर के हाथ लगी बड़ी सफ़लता!! ईशान किशन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को आगे निकलकर बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग होती हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से लॉर्कन टकर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए| 13/1 भारत|

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई हलकी सी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील की लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे|

1.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑन की ओर करारा पुश शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| फील्डर घेरे के अंदर था इस वजह से संजू को एक आसान सी बाउंड्री मिल गई|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर संजू ने डिफेंड करने का मन बनाया|

1.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर ईशान ने कवर्स की ओर शॉट खेलते हुए एक रन निकाला|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? जोशुआ लिटिल को सौंपी गई है गेंद...

0.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर ईशान किशन ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ ईशान किशन ने भी अपना खाता खोला!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया और एक रन हासिल किया|

0.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर मिल गई संजू को बाउंड्री!!! खाता खोला है संजू सैमसन ने यहाँ पर बाउंड्री के साथ!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर तेज़ी के साथ गई चार रनों के लिए|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ आयरलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ईशान किशन और संजू सैमसन के कन्धों पर होगा| वहीँ आयरलैंड टीम के लिए पहला ओवर लेकर मार्क अडायर तैयार...

(playing 11 ) आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन) - पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

एंड्रू बालबर्नी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| हमने पिछले मैच से काफी कुछ सीखा है और यहाँ आज बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे| आज क्रेग यंग का 50वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला है जिसके लिए हमने उन्हें कैप दी है| आगे टीम पर कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| मौसन साफ़ है जिसका फ़ायदा हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उठाना चाहेंगे| जाते-जाते हार्दिक ने टीम के बारे में बताया कि आज के मुकाबले में हमने तीन बदलाव किए हैं| संजू सैमसन, रवी बिश्नोई और हर्शल पटेल को टीम में वापिस लाया गया है|

टॉस - हार्दिक पंडया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: LOC पर अब Firing नहीं हो रही - भारतीय सेना