भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच मलाहाईड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 20 mins
भारत बनाम आयरलैंड लेटेस्ट स्कोर

मुकाबले को अपने नाम करने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि जीत के साथ सीरीज़ की शुरुआत करना बेहतर होता है| आगे हार्दिक ने बोला कि आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की जिसके कारण हमें अपने अनुभवी गेंदबाज़ी की और जल्दी जाना पड़ा| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि अब हम अपने अगले गेम पर ध्यान देना चाहते हैं|

आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने बात करते हुए कहा कि हाँ आज का दिन काफी टफ था| उनके पास उच्च कोटि के गेंदबाज़ थे लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की| उनके पास काफी शानदार बल्लेबाज़ हैं जिसके दमपर उन्हें जीत हासिल हुई| आगे कहा कि हैरी ने आज बेहतरीन पारी खेली और टीम को आगे भी उनसे काफी उम्मीद रहेगी|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युजवेंद्र चहल को दिया गया जिसके बाद उन्होंने बात करते हुए बताया कि ठंड में गेंदबाज़ी करना मुश्किल होता है लेकिन मैंने परिस्थिति को भांपते हुए अपना प्रदर्शन दिया| हाँ मुझे काफी ठंड लगती है और इस समय मैंने तीन स्वेटर भी पहनी हुई है| जाते-जाते चहल ने बोला कि मुझे पूरी आज़ादी थी कि मैं अपने अंदाज़ में गेंद डालूं और मैंने वही किया|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

स्काई भले ही बिना खाता खोले पवेलियन लौटे लेकिन सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे हूडा ने कमाल की 47 रनों की पारी खेली| ईशान ने ताबड़तोड़ स्टार्ट दिया जिसे हार्दिक के बाद कार्तिक और हूडा की जोड़ी ने अंजाम तक पहुंचाया| वहीँ आयरलैंड के लिए आज गेंदबाजी में क्रेग यंग शानदार लय में दिखे| उनके अलावा और कोई भी गेंदबाज़ इन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज़रा भी टिक नहीं पाया| हाँ अंतिम के ओवरों में लिटिल ने हार्दिक का विकेट ज़रूर हासिल किया लेकिन तबतक टीम इंडिया मुकाबले पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना चुकी थी| अब दो मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है और टीम इंडिया चाहेगी कि आखिरी मुकाबला भी जीतकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया जाए|

उसकी अगली गेंद पर स्काई का विकेट भी गिरा और यही वो एक पल था जहाँ मेज़बान टीम मुकाबले में कुछ समय के लिए ऊपर आई वरना उसके अलावा टीम इंडिया ने उन्हें कभी भी मुकाबले में ऊपर नहीं आने दिया| टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक का पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ| बारिश से पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित हो गई थी और शुरुआत में भारतीय स्विंग गेंदबाजों ने उसका बढ़िया फायदा भी उठाया| आयरलैंड की टीम ने 12 ओवरों के खेल में कुल 108 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया|

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने आये थे दीपक हूडा और चौके के साथ मुकाबले को फिनिश किया!! एक आसान सी जीत टीम इंडिया के खाते में जाती हुई| हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने उन्हें जीत के रूप में दिया एक बड़ा तोहफा| बारिश की बाधा के कारण 12-12 ओवरों का हुआ ये मुकाबला भारत ने 16 गेंद शेष रहते आसानी से चेज़ कर लिया| ईशान किशन ने शुरुआत शानदार की और ऐसा लगा कि बड़ी जल्दी मुकाबला समाप्त कर देंगे लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा मुकाबला थोड़ा सा थम सा गया|

9.2 ओवर (4 रन) एक और चौका!!! टीम के लिए हैट्रिक बाउंड्री!! इसी के साथ भारत ने आयरलैंड को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर शानदार ड्राइव शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इसी के साथ दीपक हूडा ने जीत का जश्न मनाया|

9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर ड्राइव !!! बेहतरीन टच में नज़र आते हुए दीपक हूडा!! भारत अब जीत से बस 2 रन दूर!! आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल और कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का, बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

8.6 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| पॉइंट फील्डर के बाँए ओर से निकल गई गेंद सीधा डीप पॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 6 रनों की दरकार|

8.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

8.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे दिनेश ने लीव कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

8.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

8.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कार्तिक ने अपना खाता खोला| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! भारत को लगा तीसरा झटका!!! जोशुआ लिटिल के हाथ लगी विकेट| हार्दिक पंड्या 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 64 रनों की अहम साझेदारी का हुआ अंत| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बैकफुट से लेग साइड की ओर शॉट लगाने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति को नहीं समझ सके| बॉल पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया जिसके बाद हार्दिक ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप को जाकर लग रही थी जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने भी आउट करार दिया| 94/3 भारत|

दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़ होंगे...

7.6 ओवर (1 रन) वाइड! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

7.5 ओवर (6 रन) छक्का!! हार्दिक के बल्ले से आता हुआ एक बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पूरी ताक़त के साथ शॉट लगाया| गेंद बल्ले का हुआ बेहतरीन ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

7.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! अपर कट शॉट!! जान बूझकर कीपर के सर की ऊपर से थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| किसी भी फील्डर के पास पकड़ने का कोई मौका नहीं बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई!!!  शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|

7.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर हार्दिक से मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं मिला|

6.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.4 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

6.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला जहाँ से दो रन मिल गया|

6.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

6.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधा स्टैंड में मिला सिक्स|

5.6 ओवर (6 रन) छक्का! ओवर का तीसरा मैक्सिमम!! जैसे ही स्पिनर देखा दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया| इस बार हार्दिक ने ऊपर की गेंद पर सामने की तरफ प्रहार करते हुए अपने लिए छह रन हासिल किये| 21 रनों का ओवर हुआ समाप्त| 69/2 भारत, 36 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|

5.5 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

5.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.4 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.3 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार हूडा ने दिखाया अपना रंग!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ मारा| बल्ले से लगी और 88 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर लम्बा सिक्स लगाया| आगे डाली गई गेंद को हार्दिक ने मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले से लगने के बाद बॉल बाउंड्री से काफी दूर जाकर गिरी|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case: Oasis School पर पेपर लीक का आरोप, NDTV पर Principle की सफाई! | Exclusive