IPL vs PSL vs BBL: "ना नहीं कहूंगा लेकिन सब..." क्या फिर लौटेगी चैंपियंस लीग? आईपीएल चेयरमैन ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Arun Dhumal Reaction on Champions League T20: आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने चैंपियंस लीग को लेकर कहा कि वह इस टी20 टूर्नामेंट की संभावित वापसी के बारे में खुले विचारों रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions League T20: आईपीएल चेयरमैन ने चैंपियंस लीग को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत में 2009-2010 में चैंपियंस लीग के पहले सीजन का आयोजन हुआ था, जिसमें तब दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग में खेलने वाली टीमें एक साथ आई थीं. 12 टीमों वालें इस टूर्नामेंट में आईपीएल की तीन टीमें- दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स ने हिस्सा लिया था. पहला सीजन न्यू साउथ वेल्स ने अपने नाम किया था. इसके बाद टूर्नामेंट के पांच और सीजन खेले गए, लेकिन फिर इस टूर्नामेंट को खत्म कर दिया गया. 2014-2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने यह टूर्नामेंट जीता था. हालांकि, एक दशक बाद यह टूर्नामेंट फिर वापसी कर सकता है और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इसको लेकर जो बयान दिया है, उससे लगता है कि यह टूर्नामेंट वापसी कर सकता है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए अरुण धूमल ने चैंपियंस लीग को लेकर कहा कि वह इस टी20 टूर्नामेंट की संभावित वापसी के बारे में खुले विचारों रखते हैं. धूमल ने कहा,"यह उस तरह के आयोजन के लिए उपयुक्त समय से पहले किया गया था." धूमल ने आगे कहा,"मैं किसी भी चीज़ के लिए ना नहीं कहूंगा लेकिन सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास समय की उपलब्धता है या नहीं... अगर यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए मूल्य बनाता है, तो निश्चित रूप से हम उस पर विचार कर सकते हैं."

इसके साथ ही धूमल ने धूमल ने सुझाव दिया कि वह आईपीएल द्वारा विदेशों में कुछ प्रदर्शनी मैच आयोजित करने के विचार के लिए तैयार हैं, लेकिन इस विचार पर सक्रिय रूप से चर्चा नहीं की गई है. उन्होंने कहा, "अगर यह समझ में आता है, तो क्रिकेट को बढ़ाने और उन्हें आईपीएल का स्वाद देने के उद्देश्य से इसके बारे में सोचा जा सकता है." "लेकिन अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है."

Advertisement

बता दें, आईपीएल की शुरुआत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, फुटबॉल के चैंपियंस लीग की तरह ही एक टी20 टूर्नामेंट के लिए एक साथ आए थे. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइजी और घरेलू टीमों ने भाग लिया. पहले तीन सालों (2009, 2010 और 2011) तक इस टूर्नामेंट को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिला, लेकिन फिर लोगों का मोह भंग हुआ.

Advertisement

दर्शकों की रुचि कम होती गई, प्रायोजन से अपेक्षित परिणाम नहीं मिले और अंततः, 2014 में 6 संस्करणों के बाद, CLT20 को समाप्त कर दिया गया. हर कोई यह समझ गया कि भले ही दर्शकों ने इसे नहीं सराहा लेकिन यह एक अनोखा टूर्नामेंट था. पिछले कुछ समय से टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की चर्चा चल रही है. बिग 3 (भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) ने पिछले साल सीएलटी20 को वापस लाने में रुचि व्यक्त की थी.

Advertisement

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने पिछले साल कहा था,"मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग अपने समय से आगे थी. टी20 परिदृश्य उस समय पर्याप्त परिपक्व नहीं था. मुझे लगता है कि यह अब (परिपक्व) है. मुझे पता है कि चैंपियंस लीग को पुनर्जीवित करने के बारे में सीए, ईसीबी और बीसीसीआई के बीच सक्रिय बातचीत चल रही है. यह टूर्नामेंट खेलने के लिए एक विंडो खोजने की कोशिश के बारे में है क्योंकि आपको सभी आईसीसी टूर्नामेंट भी मिल गए हैं."

Advertisement

पिछले 11 सालों में दुनिया के अलग-अलग कोनों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट का तेजी से विकास हुआ है. बड़े क्रिकेटिंग नेशन की अपनी लीग है. यदि सीएलटी20 फिर से अस्तित्व में आता है, तो हम आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल), बिग बैश लीग (आईपीएल), द हंड्रेड, एसए20, मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल), कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और आईएलटी20 की टीमें देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड का बड़ा दाव, इस घातक गेंदबाज की हो सकती है मैकुलम की टीम में एंट्री

यह भी पढ़ें: Sunil Narine: इतिहास रचने की कगार पर खड़े सुनील नरेन, एक विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, लगातार 8वें दिन तोड़ा Ceasefire | Pahalgam Attack