IPL RETENTION की 10 बड़ी बातें, समझ आ जाएगी पूरी कहानी

अब लखनऊ और अहमदाबाद बेस्ड दो नई टीमों के पास मौका है कि वे तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सके. उनके पास 25 दिसंबर तक का समय है. तीन में से दो खिलाड़ी भारतीय और एक विदेशी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आईपीएल रिटेंशन प्रक्रिया पूरी हुई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वर्तमान 8 टीमों ने ज्यादातर खिलाड़ी रिटेन किए
  • किसी के हिस्से खुशी, किसी के हिस्से गम
  • मेगा-नीलामी अगले महीने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रकिया पूरी हो गयी. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने पत्ते खोलते हुए बहुत ही नाप-तौलकर खिलाड़ियों को चुना. उलटफेर भी देखने को  मिले. जैसे आखिरी पलों में ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव ने ले दी, तो जम्मू-कश्मीर के दो युवा उमरान मलिक और अब्दुल समद को अच्छी खासी रकम में रिटेन किया गया. इस प्रक्रिया के बाद अब दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद बेस्ड टीमों के पास अब मौका होगा कि वे तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सके. उनके पास 25 दिसंबर तक का समय है. काफी दिनों से आईपीएल रिटेंशन की खबरें चल रही थी. सभी को बेचैनी थी कि आखिर कौन सी टीम कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है. 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का पत्ता कटा, मुबंई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को भी किया रिटेन, देखिए नई लिस्ट

चलिए आपको बताते हैं इन रिटेंशन की 10 बड़ी बातें: 

1. रवींद्र जड़ेजा (16 करोड़) को CSK ने महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़)  से ज्यादा रकम देकर रिटेन किया,

2.  सनराइजर्स हैदाराद राशिद खान को रिटेन करने में नाकाम रही

3. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन की जगह सूर्य कुमार यादव को रिटेन किया

4. पंजाब ने केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को रिटेन किया

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के 2 खिलाड़ी रातों-रात बने करोड़पति, सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दी इनकी दुनिया

5. जम्मू कश्मीर के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ( अब्दुल समाद, उमरान मलिक) को सनराइजर्स ने रिटेन किया

6. अब रोहित शर्मा (16 करोड़) को विराट कोहली (15 करोड़) ने कम सैलरी मिलेगी

7. दिल्ली ने नहीं किया शिखर धवन और रबाड़ा को रिटेन

8. अक्षर पटेल (9 करोड़) को मिलेगी पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़) से ज्यादा रकम मिलेगी

9. मेगा ऑक्शन से पहले अब सबसे बड़ा पर्स (72 करोड़) पंजाब किंग्स के पास

10. केकेआर ने नहीं किया शुभमन गिल को रिटेन

अब दो नई टीमों के पास ये मौका है कि वे रिटेंशन में बचे हुए खिलाड़ियों को साइन कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास मेगा ऑक्शन से पहले 25 दिसंबर तक का समय है. ये  दोनों टीमें केवल तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं जिसमें एक विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी होने चाहिए.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal