IPL Retention 2025: क्या है आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन? जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव, जानें सभी जानकारी

IPL Retention 2025: 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Retention 2025: जानिए कब और कहां देख पाएंगे आईपीएल रिटेंशन लाइव

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. इस बार नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं और टीमों के पास 'राइट टू मैच' का ऑप्शन भी होगा. मगर यहां कुछ फैंस के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर यह नियम क्या है और कैसे काम करेगा.

सबसे पहला नियम है एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, या तो रिटेंशन चरण में या मेगा नीलामी के दौरान राइट-टू-मैच कार्ड के माध्यम से. इनमें से अधिकतम पांच खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं जबकि अधिकतम दो खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं.

राइट टू मैच नियम पहली बार 2017 में लागू किया गया था, लेकिन इसे 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था. अब इसे फिर से लागू किया गया है. यह नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जो पिछले सीजन में उस टीम का हिस्सा था.

Advertisement

रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी नीलामी में जाता है, तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं। बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती हैं?

Advertisement

यानी पिछले सीजन में किसी टीम का खिलाड़ी अब नीलामी में फिर से बिक रहा है, तो उस टीम को "आरटीएम कार्ड" मिलता है. इसका मतलब है कि वो खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. ऐसे में पुरानी टीम आरटीएम का इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर नीलामी में लगाई गई आखिरी बोली के जितने पैसे देने पड़ते हैं. वहीं अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.

Advertisement

यह नियम आईपीएल 2025 को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है और ऑक्शन का रोमांच भी बढ़ा रहा है. इनके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण नियम- अब हर टीम के पास 120 करोड़ रुपये का बजट होगा, जिसके लिए उन्हें अपने खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी. जिन खिलाड़ियों ने 5 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला होगा या संन्यास ले चुके होंगे, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों में गिना जाएगा. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 31 अक्टूबर 2024 से पहले जमा करनी होगी.

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन की डेडलाइन क्या है?

सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर, गुरुवार को शाम 5 बजे तक आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेंशन को अंतिम रूप देना होगा. इसका मतलब है कि शाम 5 बजे से पहले तक आईपीएल के पास रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट होगी और उसके कुछ पलों बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक होगी कि किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ियों को कितने में रिटेन किया है.

कहां देख सकते हैं आईपीएल रिटेंशन लाइव?

आईपीएल 2025 रिटेंशन को 31 अक्टूबर, गुरुवार को शाम 4 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा  जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

आप एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग फॉलो कर सकते हैं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: "मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे..." बेन स्टोक्स के घर में हुई चोरी, नकाबपोश गिरोह कई कीमती सामना लेकर फरार

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण..." जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में मिलेगा आराम? टीम इंडिया के कोच ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Donald Trump का Golden Dome इजरायल के Iron Dome से कितना अलग? | America | Russia | China | India
Topics mentioned in this article