IPL Retentions 2025 Highlights: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ में हेनरिक क्लासेन को रिटेन किया है और वो सबसे मंहगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा विराट कोहली को बेंगलुरु ने 21 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने बिग-4 को बरकरार रखा है. जबकि पंजाब किंग्स ने केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है और वो सबसे अधिक पर्स के साथ नीलामी में जा रही है. वहीं ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर ऐसे बड़े नाम है, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया है. बता दें, इस बार सभी टीमें अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी या राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में रख सकती थी, इसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें अनकैप्ड महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल है.
जाने किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ियों को किया रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण सीवी (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)
गुजरात टाइटंस: राशिद खान (18 करोड़), शुबमन गिल (16.5 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़)
मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13,25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
लखनऊ सुपर जाइंट्स: निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़)
पंजाब किंग्स: शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिम्रोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)
Here are the Highlights of IPL 2025 Retention | IPL Retention 2025
IPL Retention Live Updates: लखनऊ ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में किया रिटेन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा उन्होंने मयंक यादव को 11 करोड़ में रिटेन किया है. वही रवि बिश्नोई को 11 करोड़ में रिटेन किया गया है. जबकि मोहसिन खान को 4 करोड़ और आयुष बदोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है. केएल राहुल को लेकर पहले से ही तय माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं करने जा रही है.
IPL Retentions 2025 Live: दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है. उन्होंने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया है. जबकि कुलदीप यादव को उन्होंने 13.25 करोड़, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ में रिटेन किया है. दिल्ली के पर्स में अब केवल 73 करोड़ बचे हैं. ऋषभ पंत को लेकर तय माना जा रहा है कि वो ऑक्शन में जाएंगे.
IPL 2025 Retention Live: राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़, यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़, रियान पराग को 14 करोड़, ध्रुव जुरेल को 14 करोड़, शिमरन हेटमायर को 11 करोड़ और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया है. राजस्थान ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में उनके पास अब कोई राइट-टू-मैच का विकल्प नहीं है.
Your Retained Royals. Ready to #HallaBol! 🔥💗 pic.twitter.com/ae4yo0DMRa
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 31, 2024IPL Retentions 2025 Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ में किया रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया है. बेंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया है. बेंगलुरु ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें विराट कोहली 21 करोड़, रजत पाटीदार 11 करोड़, रश दयाल 5 करोड़ में रिटेन किए गए हैं. खबरे हैं कि विराट कोहली एक बार फिर बेंगलुरु के कप्तान बन सकते हैं.
IPL Retention Live Updates: हेनरिक क्लासेन सबसे मंहगे रिटेंशन
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जैसी चर्चा थी, हैदराबाद ने वही फैसला लिया है. हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये, कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये, ट्रैविस हेड को 14 करोड़ रुपये और नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हैदराबाद के पर्स में अब केवल 45 करोड़ रुपये हैं.
IPL Retentions 2025 Live: गुजरात टाइटंस ने करामाती राशिद खान को 18 करोड़ में किया रिटेन
गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 18 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा शुभमन गिल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया गया है. वहीं साई सुदर्शन को 8.50 करोड़, राहुल तेवतिया को 4 करोड़, शाहरुख खान को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है. यह हैरान करने वाला है कि गुजरात ने मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं किया है.
IPL Retention Live: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकू सिंह को बनाया टॉप रिटेंशन, इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने रिटेंशन के सभी बॉक्स टिक किए हैं. उन्होंने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोलकाता ने रिकूं सिंह को टॉप रिटेंशन बनाया है. रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया गया है. जबकि वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़, सुनील नरेन को 12 करोड़, आंद्रे रसेल को 12 करोड़, हर्षित राणा को 4 करोड़ और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
IPL Retentions 2025 Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ में ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है, जबकि फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा 18 करोड़ में रिटेन किया है, वहीं उन्होंने पथिराणा में 13 करोड़ में रिटेन किया है. जबकि शिवम दुबे को 12 करोड़, रवींद्र जड़ेजा 18 करोड़), एमएस धोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
IPL Retentions 2025 Live: पंजाब किंग्स ने 110.5 करोड़ के साथ जाएगी नीलामी में
पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसका मतलब है कि वो नीलामी में 110.5 करोड़ के पर्स के साथ जाएगी. पंजाब के पास ऐसे में चार राइट-टू-मैच के विकल्प होंगे. पंजाब किंग्स शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है.
IPL Retentions 2025 Live: रिटेंशन पर मुंबई का आधिकारिक बयान
IPL Retention Live: मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है, वहीं हार्दिक पांड्या को भी 16.35 करोड़ मिले हैं. कप्तान रोहित शर्मा को 16.3 करोड़ में रिटेन किया गया हबै. जबकि तिलक वर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया गया है.
IPL 2025 Retention Live: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल का बड़ा फैसला
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन करने की संभावना है. तीन कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों का मतलब है कि जीटी के पर्स से कम से कम 51 करोड़ रुपये कट जाएंगे. लेकिन उन्हें अपने सलामी बल्लेबाज, कप्तान, एक मध्यक्रम घरेलू बल्लेबाज, एक फिनिशर और एक बेहतरीन लेगस्पिनर मिल गया है.
IPL Retentions 2025 Live: कोलकाता ने किया इन्हें रिटेन
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पिछला ख़िताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को रिटेन नहीं करेगी. सुनील नारायण, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा उनके चार रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ी होंगे. वे मिचेल स्टार्क को भी रिटेन नहीं करेंगे जिन्हें पिछली नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये देकर ख़रीदा गया था. पिछले सीज़न क्वालिफ़ायर 1 में 34 रन देकर तीन विकेट और फ़ाइनल में 14 रन देकर दो विकेट से पहले उनका प्रदर्शन आम ही रहा था. यह भी उम्मीद है कि केकेआर दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी रमनदीप सिंह को भी रिटेन करे. अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास कैप्ड खिलाड़ी के लिए एक ही राइट टू मैच का विकल्प बचेगा, अगर वे अय्यर, रसेल या स्टार्क को ख़रीदना चाहते हैं. केकेआर व्यक्तिगत तौर पर किस खिलाड़ी को कितना देगा यह अभी तय नहीं हुआ है, वे चार खिलाड़ियों पर 47 करोड़ (एक अनकैप्ड शामिल) या पांच खिलाड़ियों पर 51 करोड़ (दो अनकैप्ड शामिल) पर्स में से गंवाएंगे.
IPL Retentions 2025 Live: श्रेयस अय्यर की दिल्ली में होगी वापसी?
खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने का फैसला लिया. शुरू में यह बात किसी के गले नहीं उतर रही थी, लेकिन इसके बाद रिटेंशन की डेडलाइन से एक दिन पहले खबर आई कि दिल्ली कैपिटल्स की सह-मालिकाना हक रखने वाली जीएमआर चाहती है श्रेयस अय्यर वापस से दिल्ली आए और टीम की कमान संभाले. जीएमआर और श्रेयस अय्यर की बात भी चल रही थी. ऐसे में देखना मजेदार होगा कि क्या अय्यर दिल्ली में बतौर कप्तान वापसी करते हैं या नहीं.
IPL Retentions 2025 Live: ऋषभ पंत के मन में क्या
ऋषभ पंत के मन में क्या चल रहा है, ये तो वही जानते हैं. लेकिन पहले रिपोर्ट्स आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिटेन करने जा रही है. इसके बाद ऋषभ पंत ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद कयासों की बाढ़ सी आ गई. ऋषभ ने ट्वीट करके पूछा कि अगर वो नीलामी में गए तो उन्हें कितने में खरीदा जाएगा. मामला यही से बिगड़ गया. दिल्ली पंत को रिटेन करने के मूड में है, लेकिन पंत के मन में क्या है, ये वो ही जानते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिटेन करती है या नहीं. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के चार रिटेंशन अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल हैं. इसके लिए उन्हें कम से कम 47 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
IPL Retention Live: मुंबई इंडियंस बिग-4 को कर रही रिटेन
मुंबई इंडियंस को लेकर खबर है कि वो अपने बिग-4 को रिटेन कर रही है. इसका मतलब है कि रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव फ्रेंचाइजी की कोर टीम का हिस्सा रहेंगे. इसको लेकर तिलक वर्मा को लेकर भी चर्चा है. लेकिन मुंबई ने किस क्रम पर किस खिलाड़ी को रिटेन किया है, इसकी जानकारी नहीं है. अगर मुंबई चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उनके पास दो राइट-टू-मैच का विकल्प होगा, लेकिन अगर उन्होंने तिलक को भी रिटेन किया तो उनके पास सिर्फ एक राइट-टू-मैच उपलब्ध होगा, नीलामी के दिन.
IPL Retention Live: किस टीम से क्या खबर है
तो एक-एक करके सभी टीमों की लिस्ट जानते हैं, जो मीडिया में चल रही है. सबसे पहले बात चेन्नई सुपर किंग्स की. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर खबर है कि वो पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए तैयार हैं. सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का ही है. धोनी के अलावा फ्रेंचाइजी ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिटेन करने जा रही है.
यह तो अभी जानकारी नहीं है फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को कितने में रिटेन किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई कम से कम अपने पर्स से 120 करोड़ रुपये गंवाने वाली है. पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद चेन्नई के पास एक राइट-टू-मैच का विकल्प होगा, जिसे वो कैप्ड या फिर अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने में इस्तेमाल कर सकती हैं.
MS Dhoni: आईपीएल का 'धोनी नियम'
'महेंद्र सिंह धोनी के लिए आया है यह नियम', कम के कम चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को तो ऐसा ही लग रहा है. आईपीएल ने 2021 में जिस नियम को खत्म किया था, वो उसे वापस लेकर आई है. कोई भी भारतीय खिलाड़ी, जिसने पांच साल से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 वनडे विश्व कप में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, वो इस नियम के तहत आते हैं. इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें सिर्फ चार करोड़ में रिटेन कर सकती है. इसके अलावा संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, पीयूष चावला, अमित मिश्रा भी लिस्ट में कुछ अन्य नाम हैं
IPL Retention 2025: राइट-टू-मैच भी है फ्रेंचाइजी के पास
कोई भी टीम अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा राइट-टू-मैच के विकल्प का इस्तेमाल करके भी अपने पास रख सकती है. राइट-टू-मैच नीलामी में होगा. यह फ्रेंचाइजी के पास दूसरा मौका होगा अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने का. एक टीम जो 31 अक्टूबर को छह से कम खिलाड़ियों को बरकरार रखती है, उसके पास मेगा नीलामी में खिलाड़ियों को वापस खरीदने के लिए आरटीएम विकल्प उपलब्ध होंगे.
इसलिए यदि कोई टीम गुरुवार को केवल तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखती है, तो उनके पास मेगा नीलामी में उपयोग करने के लिए तीन आरटीएम विकल्प होंगे. एक फ्रेंचाइजी जो किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है, वह छह आरटीएम विकल्पों के साथ मेगा नीलामी में प्रवेश करेगी. छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली टीम के पास नीलामी में कोई आरटीएम विकल्प नहीं होगा.
IPL 2025 Retention Live: हैदराबाद ने दूसरी टीमों को दिया सिरदर्द
सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में अपने साथ बनाए रखने के इरादे से हलचल मचा दी है. इससे यह मुद्दा उठता है कि अगर मुंबई इंडियंस जैसी टीम हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहती है तो 75 करोड़ रुपये की कैसे खर्च करेगी.
इस बात पर सवाल हैं कि क्या ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे कप्तानों को उनकी टीमें रिटेन करेंगी या वो खुद नीलामी में उतरना चाहेंगे. और क्या कुछ टीमें केवल दो या तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखना पसंद करेंगी और मेगा नीलामी में अन्य को वापस खरीदने के लिए राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प का उपयोग करेंगी.
IPL Retention 2025 Live Updates: 75 करोड़ का पूरा गणित
अगर किसी फ्रेंचाइजी को लगता है कि उसे किसी खास खिलाड़ी को रिटेंशन के लिए तय स्लैब से अधिक कीमत देनी है तो वो ऐसा कर सकती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी 75 करोड़ को अपने हिसाब से पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए बांट सकती है. अगर फ्रेंचाइजी 75 करोड़ से अधिक खर्च करती है तो उसके पर्स से उतना अमाउंट कर जाएगा.
अगर कोई टीम सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन करती है तो वह कम से कम 18 करोड़ रुपये अपने पर्स से गंवा देगी. दो रिटेन खिलाड़ियों के लिए 32 करोड़, या फिर वो अकाउंट, जिस पर उसने अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
हालांकि, यदि कोई टीम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखती है, तो उनके पर्स से काटे जाने वाले 75 करोड़ रुपये (18+14+11+18+14) को किसी भी अनुपात में खिलाड़ियों के बीच विभाजित किया जा सकता है. इसलिए जबकि उनके पहले खिलाड़ी को 23 करोड़ रुपये में बरकरार रखा जा सकता है, वे अपने पांचवें खिलाड़ी को 75 करोड़ रुपये की कटौती के भीतर रहने के लिए 14 करोड़ रुपये की निर्धारित कटौती से कम राशि पर रख सकते हैं. जब तक कि फ्रेंचाइजी खिलाड़ी के साथ किसी समझौते पर नहीं जाती.
IPL Retention Live: 120 करोड़ का पर्स, रिटेंशन में देना होगा इतना
प्रत्येक टीम के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स है - पिछले वर्ष से यह 20 फीसदी अधिक है. जिसके साथ उन्हें आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम बनानी है. पहले खिलाड़ी को बनाए रखने के लिए, एक टीम को अपने पर्स से 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये. तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये, चौथे के लिए फिर से 18 करोड़ रुपये और पांचवें खिलाड़ी के लिए फिर से 14 करोड़ रुपये.
प्रत्येक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को बरकरार रखने पर टीम को पर्स से 4 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. इसलिए यदि कोई टीम पांच कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बरकरार रखती है, तो उन्हें अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से कम से कम 75 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
IPL Retention 2025 Live: क्या है नियम
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. इस बार नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं. सबसे पहला नियम है एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, या तो रिटेंशन चरण में या मेगा नीलामी के दौरान राइट-टू-मैच कार्ड के माध्यम से. इनमें से अधिकतम पांच खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं जबकि अधिकतम दो खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं.
Live IPL Retentions: तो आज गया वो दिन...
नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. आज बड़ा दिन है. आईपीएल 2025 के लिए कौन सी फ्रेंचाइजी, किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे नहीं, इसका पता चलेगा. बस थोड़ी देर का इंतजार और.