दीवाली के दिन होगा बड़ा धमाका! रोहित शर्मा, ऋषभ पंत से लेकर अय्यर तक... रिटेंशन के बाद बदल जाएगी टीमों की सूरत

IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 में रिटेन खिलाड़ी की तस्वीर 31 अक्टूबर तक साफ हो जाएगी. इसी दिन दीपावली का त्योहार भी है, ऐसे में फैंस के बीच रोमांच और बढ़ने वाला है. इस बार कई टीमें सीजन के आगाज से पहले अपना कप्तान बदल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Retention 2025: सभी टीमों को 31 अक्टूबर कर अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को सार्वजनिक करना होगा.

आईपीएल 2025 में रिटेन खिलाड़ी की तस्वीर 31 अक्टूबर तक साफ हो जाएगी. इसी दिन दीपावली का त्योहार भी है, ऐसे में फैंस के बीच रोमांच और बढ़ने वाला है. इस बार कई टीमें सीजन के आगाज से पहले अपना कप्तान बदल सकती हैं. 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट अब दो दिनों के अंदर सौंपनी होगी.

बीसीसीआई ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

इस बार रिटेंशन लिस्ट रिलीज करने से पहले सभी फ्रेंचाइजी काफी समय ले रही है. हालांकि, कुछ नाम ऐसे हैं जिनका नाम रिटेन किया जाना पक्का माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है इसलिए वो भी फिलहाल संदेह के घेरे में हैं. एमएस धोनी, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत लीग के कुछ ऐसे बड़े नाम है जिनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भी अटकलें तेज हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं. जबकि खबर तो यह भी आ रही है कि ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स की जगह किसी नई टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा सवाल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर भी अटकलें हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं करने वाली.

सिर्फ यही नाम नहीं बल्कि कप्तानी फेरबदल से लेकर गेंदबाजों और बल्लेबाजों तक सभी टीम में काफी फेरबदल होने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ टीम ऐसी भी हैं जो पुराने चेहरों पर विश्वास दिखाने का मजबूत इरादा पहले ही पेश कर चुकी है. जो नाम 31 अक्टूबर को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं होंगे उनका नाम मेगा ऑक्शन में शामिल होगा.

यह भी पढ़ें: IPL Retentions 2025: "उन 5 खिलाड़ियों में से..." हरभजन सिंह ने चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को रिटेंशन लिस्ट से किया बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, 22 साल का यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Dhanteras पर Delhi के बाजारों में उमड़ी भीड़, जमकर की खरीदारी