IPL 2025 Point Table: जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, CSK या RCB नहीं नंबर-1 स्थान पर इस टीम का कब्जा

IPL Point Table After DC vs LSG Match: दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जांयट्स को हरा दिया. इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर दिल्ली ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Delhi Capitals: जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 Point Table: आईपीएल 2025 के हुए सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जांयट्स को एक विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने दो अहम अंक हासिल किए. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. दिल्ली की यह जीत चमत्कारी रही, क्योंकि उसने लखनऊ से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे. दिल्ली का टॉप-ऑर्डर इस मैच में लड़खड़ा गया और उन्होंने 7 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी में बाजी दिल्ली ने अपने नाम की. इस जीत के साथ ही दिल्ली अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

अंक तालिका में चौथे स्थान पर दिल्ली

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली अभी चौथे स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के दो अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.371 का है. जबकि लखनऊ हार के बाद तालिका में सातवें स्थान पर है. बता दें, अभी पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच नहीं हुआ है. मंगलवार को होने वाले मुकाबले के नतीजे से पता चल जाएगा कि क्या शुरुआती मुकाबले के बाद क्या सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर बनी रहेगी या नहीं. सनराइजर्स हैदराबाद के दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर है. जबकि बेंगलुरु दूसरे, चेन्नई तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब अभी लिस्ट में पांचवें स्थान पर है, जबकि गुजरात छठे, लखनऊ सातवें, मुंबई आठवें, कोलकाता नौंवे और राजस्थान तालिका में आखिरी स्थान पर है.

रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली

आशुतोष शर्मा के नाबाद 66 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने तीन गेंद शेष रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम ने निरंतर अपना विकेट खोया. एक समय 65 रन पर दिल्ली कैपिटल्स के आधे बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया.

Advertisement

आशुतोष ने 66 (31) रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपने तूफानी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके लगाए. उनके अलावा विपराज निगम 39 (15), ट्रिस्टन स्टब्स 34 (22), फाफ डु प्लेसिस 29 (18) और अक्षर पटेल 22 (11) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. लखनऊ की तरफ से दिग्विजय राठी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे.

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) के आतिशी अर्द्धशतकों की बदौलत टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन का स्कोर बना लिया था. लखनऊ एक समय 250 के स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया.

Advertisement

मार्श और पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बरसात कर दी. दोनों ने कुल मिलाकर 13 छक्के मारे. मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे. पूरन ने 17 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए मात्र 30 गेंदों पर 75 रन में छह चौके और सात छक्के ठोके. दिल्ली की तरफ से स्टार्क ने 42 रन पर तीन विकेट और कुलदीप ने 20 रन पर दो विकेट निकाले.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "आज भी कोई विकेटकीपर..." धोनी की विकेटकीपिंग देख उड़े हरभजन सिंह के भी 'होश', दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "सबसे खतरनाक..." हरभजन सिंह ने बताया चेन्नई या बेंगलुरु नहीं बल्कि यह टीम है मौजूदा सीजन में सबसे डेंजरस

Featured Video Of The Day
IPL 2025 GT vs MI: Mumbai Indians के खिलाफ Gujarat Titans ने 36 रनों से जीता मुकाबला
Topics mentioned in this article