IPL Most Sixes: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज के नाम है IPL इतिहास में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड, देखें टॉप-10 की लिस्ट

Most Sixes in IPL: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार भी उन्हें छक्कों की बरसात देखने को मिले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most Sixes in IPL History: क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के हैं.

Most Sixes in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से आईपीएल 2025 की शुरुआत होनी है. इस बार आईपीएल में रचिन रवींद्र, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों पर नजरें होंगी, जिन्होंने हाल के समय में अपने प्रदर्शन से फैंस को अपना दिवाना बनाया है तो नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर भी होंगी, क्योंकि इन दोनों का आईपीएल कैसे जाता है, इससे उनके आगे के रास्ते तय हो सकते हैं. वहीं फैंस, जिन्हें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है, उन्हें उम्मीद होगी कि इस बार भी चौकों और छक्कों की बारिश हो. बात अगर लीग के इतिहास में सबसे अधिक छक्कों की करें तो इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं और कोई भी खिलाड़ी उनके आस-पास तक नहीं हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के

क्रिस गेल

क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए गेल ने 142  मैचों में 357 छक्के जड़े हैं. गेल आईपीएल में पंजाब, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. गेल आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 350 से अधिक छक्के जड़े हैं.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए पांच खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा लीग के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 257 मैचों में 280 छक्के जड़े हैं. रोहित उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने लीग में 250 से अधिक छक्के लगाए हैं. अगर रोहित शर्मा आगामी संस्करण में 20 छक्के लगाते हैं तो वह लीग के इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बनेंगे.

Advertisement

विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल में 252 मैचों में 272 छक्के लगाए हैं और वो लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. किंग कोहली और रोहित के बीच रेस चल रही हैं और वो उनसे सिर्फ 8 छक्के पीछे हैं. कोहली को कोशिश इस बार रोहित को पीछे छोड़ने की होगी.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और लीग के सबसे बेहतर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने 264 मैचों में 252 छक्के लगाए हैं. धोनी के नाम लीग में 39.12 की औसत से 5243 रन भी हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन काफी कम बल्लेबाजी की थी और इस सीजन वो बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद यही है कि धोनी इस बार भी बल्लेबाजी में काफी निचले क्रम पर आएं.

Advertisement

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लीग के इतिहास में 251 छक्के लगाए हैं. डिविलियर्स ने 184 मैचों में यह आंकड़ा छुआ है. डिविलियर्स ने इस दौरान 39.70 की औसत से 5162 रन भी बनाए हैं. डिविलियर्स टॉप-5 में शामिल हैं और उन बल्लेबाजों के क्लब में आखिरी स्थान पर हैं, जिन्होंने 250 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं.

Advertisement

टॉप-10 की लिस्ट

खिलाड़ी का नाममैचछक्के
क्रिस गेल142357
रोहित शर्मा257280
विराट कोहली252272
महेंद्र सिंह धोनी264252
एबी डिविलियर्स184251
डेविड वॉर्नर184236
कीरोन पोलार्ड189223
आंद्रे रसेल126209
संजू सैमसन167206
सुरेश रैना205203

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, इस वजह से जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से हुए बाहर

यह भी पढ़ें: Video: रिंकू सिंह ने होली पर उड़ाया गर्दा, पहचान में नहीं आ रहा यह खिलाड़ी, KKR के खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल

Featured Video Of The Day
Global Investment Summit 2025: करोड़ों के निवेश, लाखों Jobs, MP इन्वेस्टर्स समिट में क्या-क्या?