IPL Mega Auction: दो दिन...182 खिलाड़ी...639.15 करोड़ हुए खर्च, ऋषभ पंत रहे सबसे मंहगे, डालें सभी 10 टीमों पर नजर

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए दो दिनों तक चली खिलाड़ियों की नीलामी में 182 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ. इस दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी के 639.15 करोड़ करोड़ रुपये खर्च हुए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन के दो दिन में बिके 182 खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के लिए दो दिनों तक चली खिलाड़ियों की नीलामी में 182 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ. इस दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी के 639.15 करोड़ करोड़ रुपये खर्च हुए. ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी में सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी के पहले दिन लखनऊ सुपर जांयट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. जबकि दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा.

वहीं बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रूपये खर्च किए. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास नें नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. नीलामी के पहले दिन जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहा तो दूसरे दिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला.

इसके अलावा, इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी, भारतीय रहे, वहीं कई विदेशी स्टार, जिनकी ब्रांड वैल्यू अधिक है, उन्हें अपनी बेस प्राइस से अधिक पैसा नहीं मिला. बता दें, इस नीलामी में सबसे अधिक पर्स के साथ पंजाब किंग्स उतरी थी, जिसने नीलामी में सबसे पहले बिके अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में रिटेन किया.

यहां देखें सभी टीमें

चेन्नई सुपरकिंग्स: रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, मथीश पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवेन कॉन्वे, खलील अहमद, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, सैम करन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुड्डा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर,  वंश बेदी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल

मुंबई इंडियन्स: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी , क्वेना मफाका

पंजाब किंग्स : शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी

गुजरात टाइटंस : राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान , गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2025 Day 2 Highlights: दूसरे दिन तेज गेंदबाज हुए मालामाल, भुवनेश्वर सबसे मंहगे, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: "यह एक ऐसा कदम है जो..." मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत को लेकर लखनऊ की रिकॉर्ड बोली को पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: राजधानी के कई इलाकों में हुई बरसात, तापमान में आई गिरावट | Weather | NDTV India
Topics mentioned in this article