हर्षल पटेल को याद आए बुरे दिन, बीच सीजन में टीम ने दिखाया था घर का रास्ता, कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक

...पटेल ने बताया कि इस दौरान उन्हें घबराहट इतनी होती थी कि वह दो-दो मिनट पर वाशरूम जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल
मुंबई:

31 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में एक अच्छा खासा नाम कमा चूके हैं. बीते साल वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज थे. जारी सीजन में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं, और वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर स्थित हैं. मौजूदा सीजन में उन्होंने आरसीबी (RCB) के लिए आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 22.60 की एवरेज से 10 सफलता प्राप्त की है. 

बता दें मेगा ऑक्शन के दौरान इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन यहां एक बार फिर आरसीबी की टीम ने अन्य टीमों को मात देते हुए इस खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने खेमे में जोड़ा. जारी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पटेल ने अपने बीते दिनों को याद किया है. 

विलेन बनते-बनते हीरो बन गए युजवेंद्र चहल, आरसीबी के अरमानो पर फेरा पानी, देखें Video

स्टार खिलाड़ी ने बताया है कि वह बीते तीन-चार सालो में आईपीएल खेलने के लिए तरस रहे थे. इस दौरान कई टीमों के लोगों ने उन्हें झूठे आश्वासन भी दिए कि वह उन्हें अपने साथ जोड़ेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं जोड़ा. ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में उन्होंने बताया, 'साल 2018 में मैं सोच रहा था बस कोई टीम मुझे अपने खेमे में शामिल कर ले. मुझे पैसों से कोई मतलब नहीं था. उस दौरान तीन-चार टीमों के लोगों ने कहा हम तुम्हे अपनी टीम में शामिल कर लेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं किया.'

उन्होंने आगे बताया, 'इस वाकये के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे ठगा गया है. मेरे साथ धोखा हुआ है. इस दौरान मेरे दिमाग में आया मैं यह क्या कर रहा हूं. मैंने इसके लिए कितनी मेहनत की है. मैं नकारात्मक सोच में डूबा रहता था.'

उन्होंने बताया इस दौरान उन्हें काफी घबराहट होती थी. उन्होंने बताया, 'घबराहट इतनी तेज थी कि मैच से पहले मैं दो-दो मिनट पर वाशरूम जाता था. पिछले साल मैंने साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स से इस मसले पर चर्चा की. उन्होंने बताया यह हादसा उनके साथ भी घटित होता है. इसके पश्चात् मुझे थोड़ा शुकून मिला. जब इतना बड़ा खिलाड़ी मैच से पहले घबराता है तो मै क्या चीज हूं.'

...तो इस तरह किंग कोहली की आएगी फॉर्म, रवि शास्त्री ने फिर से सुझाई तरकीब

उन्होंने आईपीएल 2016 के अपने बुरे दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया, 'उस साल मुझे पांच मुकाबले खेलने को मिले. इसके पश्चात् उन्हें घर भेज दिया गया. टीमें अक्सर पैसा बचाने के लिए ऐसा कार्य करती हैं.'

Advertisement

उन्होंने बताया, 'उस दौरान मुझसे कहा गया कि आप अगले चार-पांच मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए आप घर चले जाएं. किसी खिलाड़ी का बीच सीजन में घर जाना बहुत तकलीफ देह होती है. घर जानें के बाद परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों का सामना करना बड़ा मुश्किल होता है. इस दौरान आप केवल अपने परिवार पर गुस्सा निकाल सकते हैं, और क्या कर सकते हैं.'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bijnaur: तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, 7 यात्रियों की मौत