IPL Change Replacement Rule: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित होने के बाद आईपीएल 2025 एक बार फिर 17 मई से शुरू हो रहा है. आईपीएल ने लीग के बाकी मुकाबलों के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय प्रतिबद्धता और तनाव के माहौल के चलते विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा सवाल है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी अपने स्तर पर इस समस्या से सुलझने में लगीं हैं, जहां बीसीसीआई विदेशी बोर्ड से बात कर रहा है तो दूसरी तरफ फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों से सीधे संपर्क में हैं. हालांकि, विदेशी खिलाड़ी आएंगे या नहीं और आते हैं तो कब तक खेलेंगे, इसको लेकर सवालिया निशान है. इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईपीएल ने रिप्लेसमेंट के नियमों में अस्थाई तौर पर बदलाव किया है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ने 2025 सीज़न के अंतिम चरण के लिए फ्रेंचाइजी को अस्थायी तौर पर रिप्लेसमेंट की अनुमति दी है, लेकिन वे खिलाड़ी अगली नीलामी से पहले रिटेंशन के लिए योग्य नहीं होंगे. लीग शनिवार को फिर से शुरू होगी और फाइनल 3 जून को खेला जाना है. नई तारीखों के कारण कुछ खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में टकराव होगा. अधिकांश विदेशी खिलाड़ी शेष सीज़न के लिए भारत लौट आएंगे लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को लेकर सवाल है.
आईपीएल के नियम टीमों को बीमारी या चोट की स्थिति में रिप्लेसमेंट की अनुमति देते हैं, बशर्ते यह सीजन के उनके 12वें मैच के दौरान या उससे पहले हो. लेकिन आईपीएल ने उन नियमों को बदलने का निर्णय लिया है, जिससे इस बार सीज़न के बाकी मैचों के लिए फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के अस्थायी रिप्लेसमेंट ले पाएंगी. हालांकि, लीग के खत्म होने के बाद कोई भी फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं कर पाएगी.
बुधवा को फ्रेंचाइजी को भेजे पत्र में बीसीसीआई ने कहा कि वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी नियमों का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है. आईपीएल के सीओओ हेमांग ने फ्रेंचाइजी को एक ईमेल में कहा, "राष्ट्रीय प्रतिबद्धता या व्यक्तिगत कारणों, या चोट या बीमारी के कारण कुछ खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण, इस टूर्नामेंट के समापन तक अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को अनुमति दी जाएगी."
हेमांग ने अपने मेल में आगे कहा,"यह निर्णय इस शर्त के अधीन है कि इस बिंदु से लिया गया अस्थायी रिप्लेसमेंट, अगले साल में रिटेंशन के लिए पात्र नहीं होगा. अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेयर नीलामी 2026 के लिए पंजीकरण करना होगा." इस ईमेल में आगे बताया गया है कि वो रिप्लेसमेंट, जो सीजन के निलंबित होने से पहले लिए गए थे, वो 2026 खिलाड़ियों की नीलामी से पहले रिटेनशन के लिए पात्र होंगे."
निलंबन से 48 घंटे पहले चार खिलाड़ियों को अनुबंधित किया गया था: सेदिकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स), मयंक अग्रवाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और नंद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स). आईपीएल के रिप्लेसमेंट के नियम बदलने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को एक अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है. बीसीसीआई ने कहा, "मैकगर्क ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल के शेष भाग से हटने का विकल्प चुना है."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कहां होगा आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला? शेड्यूल फाइनल करने में फंस रहा ये पेंच- रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका ने BCCI को दिया बड़ा झटका, इस दिन ही बुलाया सभी खिलाड़ियों को वापस