IPL Auction में बड़ी कीमत म‍िलने का Shimron Hetmyer ने यूं मनाया जश्‍न, देखें VIDEO

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shimron Hetmyer भारत दौरे में टीम इंड‍िया के गेंदबाजों के ल‍िए खतरा बने हुए हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
7.75 करोड़ रुपये में ब‍िके हैं हेटमायर
द‍िल्‍ली कैप‍िटल्‍स की टीम ने खरीदा है
जबर्दस्‍त प्रहारों के ल‍िए मशहूर हैं हेटमायर

IPL Auction: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग की नीलामी (IPL 2020 Auction)में वेस्‍टइंडीज के श‍िमरान हेटमायर फ्रेंचाइजी का द‍िल जीतने में सफल रहे. हेटमायर (Shimron Hetmyer)भी फ्रेंचाइज‍ियों की पसंद बने. हेटमायर के ल‍िए राजस्‍थान रॉयल्‍स और द‍िल्‍ली कैप‍िटल्‍स में जमकर जद्दोजहद हुई. आख‍िरकार उन्‍हें 7.75 करोड़ रुपये की राशि में द‍िल्‍ली कैप‍िटल्‍स ने खरीदा. गौरतलब है क‍ि वेस्‍टइंडीज टीम के भारत दौरे में हेटमायर अपनी बल्‍लेबाजी से टीम इंड‍िया के गेंदबाजों के ल‍िए खतरा बने हुए हैं. चेन्‍नई में पहले वनडे मैच में उन्‍होंने धमाकेदार शतक लगाया था और मैन ऑफ द मैच रहे थे. मैच में उन्‍होंने 106 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेली थी ज‍िसमें 11 चौके और सात छक्‍के थे. व‍िशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे मैच में हेटमायर (4) को पारी की शुरुआत में रन आउट होना पड़ा था, इससे टीम को राहत म‍िली थी.

हेटमायर आईपीएल के 2020 की नीलामी में ब‍िके छठे सबसे महंगे ख‍िलाड़ी रहे. खास बात यह है क‍ि उनकी बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपये थी. हेटमायर ने इसका जश्‍न ब‍िंदास अंदाज में डांस करके मनाया (Shimron Hetmyer's Celebration). द‍िल्‍ली कैप‍िटल्‍स की टीम ने एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें हेटमायर ह‍िंदी सांग पर डांस कर रहे हैं. वीड‍ियो यहां देखें...

Advertisement

द‍िल्‍ली कैप‍िटल्‍स टीम: श‍िखर धवन, अज‍िंक्‍य रहाणे, पृथ्‍वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रव‍िचंद्रन अश्‍व‍िन, अम‍ित म‍िश्रा, संदीप लाम‍िचाने, काग‍िसो रबाडा, ईशांत शर्मा, कीमो पॉल, अवेश खान, श‍िमरॉन हेटमायर, मार्कस स्‍टोइन‍िस, अलेक्‍स कैरी, जेसन रॉय, क्र‍िस वोक्‍स, मोह‍ित शर्मा, तुषार देशपांडे और लल‍ित यादव.

Advertisement

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Air Marshal AK Bharti ने Pakistan को दी चेतावनी, 'अगर अगली बार हमला किया'
Topics mentioned in this article