IPL Auction 2022: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के शीर्ष आलराउंडर में शामिल जेसन होल्डर (Jason Holder) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction) की बड़ी नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के उनके लिए बड़ी बोली लगाने की उम्मीद है. आरसीबी की नीलामी रणनीति की जानकारी रखने वाले सूत्रों की माने तो विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को अपने साथ बरकरार रखने वाली फ्रेंचाइजी होल्डर के आलराउंड कौशल के लिए 12 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती है.
फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं है, हार्दिक पंड्या और मार्कस स्टोइनिस दूसरी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मिशेल मार्श के बारे में आपको नहीं पता कि चोटों से जूझने के कारण वह पूरा आईपीएल खेल पाएगा या नहीं, अगर रिकॉर्ड को देखें तो होल्डर का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी उसके लिए बड़ी बोली लगा सकता है और अन्य टीमें भी ऐसा कर सकती हैं. आरसीबी की टीम नीलामी में 57 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी और माना जा रहा है कि टीम की रुचि तीन खिलाड़ियों में हैं जिसमें होल्डर के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाजी अंबाती रायुडू और राजस्थान के पूर्व युवा खिलाड़ी रियान पराग शामिल हैं.
सूत्र ने कहा, ‘‘होल्डर के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये रखे हैं और आठ करोड़ रुपये रायुडू के लिए और सात करोड़ पराग के लिए. अगर वे इन खिलाड़ियों पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च कर देते हैं जो उनके पास 28 करोड़ रुपये बचेंगे. '' उन्होंने कहा, ‘‘कोहली, मैक्सवेल, सिराज, होल्डर, रायुडू और पराग के रूप में टीम के कोर खिलाड़ी तय हो जाएंगे. उम्मीद कीजिए कि वे पसंदीदा तीन खिलाड़ियों में से दो को जोड़ पाएं.''
नीलामी में क्या होगा इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन होल्डर आईपीएल में बड़ी बोली के दावेदार के रूप में उतरे हैं क्योंकि हरफनमौला खिलाड़ियों की संख्या कम है. सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिस मौरिस अच्छे क्रिकेटर थे लेकिन क्या वह 16 करोड़ रुपये से अधिक की बोली के हकदार थे? संभवत: नहीं लेकिन आलराउंडर की कमी के कारण कुछ फ्रेंचाइजी उतावली हो गईं.''
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा ही युवराज सिंह के साथ था जब उसे 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि वह अपने शीर्ष दौर से गुजर चुके थे. यह ब्रांड और बाजार का खेल है.'' सीएसके की सफलता में रायुडू की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और महेंद्र सिंह धोनी जांचे-परखे खिलाड़ियों पर दांव खेलते हैं और ऐसे में गत चैंपियन टीम रायुडू को दोबारा अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
नीलामी में रायुडू विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतर रहे हैं और ऐसे में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और अनुभवी उन्हें अहम दावेदार बनाते हैं. आईपीएल 2020 में अच्छे प्रदर्शन के बाद पराग के लिए 2021 सत्र अच्छा नहीं रहा. वह बड़े हिटर हैं जो आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं जिससे नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बार आरसीबी कप्तानी के संभावित दावेदारों को जोड़ने की कोशिश करेगा. टीम श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को जोड़ने की कोशिश करेगी या कोहली से एक और सत्र के लिए कप्तानी करने का आग्रह करेगी यह देखना होगा.
धोनी के साथ आईपीएल खेल चुके हैं होल्डर
बता दें कि साल 2013 के आईपीएल में होल्डर सीएसके की टीम के सदस्य रहे थे. होल्डर ने तब सेलेकर अबतक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें 35 विकेट अपने नाम लेने में सफल रहे हैं. आईपीएल के शुरूआत में हालांकि होल्डर को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन हाल के समय में यह खिलाड़ी दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में शुमार हो चुका है.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.