IPL Auction 2025: डेविड वॉर्नर से लेकर जॉनी बेयरस्टो तक, पहले दिन अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025, Unsold Players List; नीलामी के दौरान ऐसे कई बड़े नाम रहे, जिन्हें पहले दिन कोई खरीददार नहीं था. भारतीय खिलाड़ियों में देवदत्त पडिक्कल का नाम चौंकाने वाला था, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर और जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL Auction 2025, Unsold Players: पहले दिन 12 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

IPL Auction 2025, Unsold Players List: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा चैम्पियन केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी. कोलकाता नाइट राइडर्स को इस साल आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े. वहीं पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20 करोड़ 75 लाख रूपये पर ‘राइट टू मैच' का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई.

केकेआर का हिस्सा रहे वेंकटेश को उसी टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रूपये में फिर खरीदा. केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में उनके लिये होड़ लगी थी. वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी. अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था. स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिए पंजाब ने मैच किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइस पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी.

Advertisement

नीलामी में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रूपये का पर्स लेकर उतरी पंजाब ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रूपये और मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रूपये में खरीद लिया. चहल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लियाम लिविंगस्टोन पर आठ करोड़ 75 लाख रूपये खर्च किये.

Advertisement

भारत के स्टार खिलाड़ियों में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा. दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स से बोली के मुकाबले में बाजी मारी. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने दस करोड़ रूपये में खरीदा.

Advertisement

यह दूसरी बार है कि आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. पिछले साल दुबई में नीलामी हुई थी. वहीं इस नीलामी के दौरान ऐसे कई बड़े नाम रहे, जिन्हें पहले दिन कोई खरीददार नहीं था. भारतीय खिलाड़ियों में देवदत्त पडिक्कल का नाम चौंकाने वाला था, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर और जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. बता दें, पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी है, जबकि अधिकतम 84 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगनी थी.

Advertisement

ऑक्शन के पहले दिन इन बड़े नामों पर नहीं दिखाई किसी ने दिलचस्पी

1. देवदत्त पडिक्कल: अनसोल्ड

2. डेविड वार्नर: अनसोल्ड

3. जॉनी बेयरस्टो: अनसोल्ड

4. वकार सलामखिल: अनसोल्ड

5. अनमोलप्रीत सिंह: अनसोल्ड

6. यश ढुल: अनसोल्ड

7. उत्कर्ष सिंह: अनसोल्ड

8. उपेन्द्र यादव: अनसोल्ड

9. लवनिथ सिसौदिया: अनसोल्ड

10. कार्तिक त्यागी: अनसोल्ड

11. पीयूष चावला: अनसोल्ड

12. श्रेयस गोपाल: अनसोल्ड

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, 72 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 467.95 करोड़, यहां देखें पूरी लिस्ट, कौन बिका कितने में

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction Highlights: मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, कई अनकैप्ड खिलाड़ी बने करोड़पति

Featured Video Of The Day
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: AAP, BJP और Congress का मुकाबला! जनता का भरोसा किसके साथ? | Muqabla