IPL Auction 2024: पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH IPL Auction) ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदकर इतिहास बना दिया. कमिंस आईीपएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर कमिंस ने सैम कुरेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कुरेन को पिछले साल के ऑक्शन में 18.50 करोड़ रुपये मिले थे. बता दें कि पैट कमिंस के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई, लेकिन आखिर में हैदराबाद ने 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर कमिंस को अपनी टीम में शामिल कर लिया. वहीं, जब कमिंस के लिए आखिरी मोहर लगी तो सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) मंद-मंद मुस्कुरा रही थी. Kavya Maran का यह रिएक्शन फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. काव्या मारन ने सभी फ्रेंचाइजियों को हराकर कमिंस को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
वहीं, दूसरी ओर स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया, मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को केकेआर ने खरीदा, स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी बराबर बोली लगाएगी, लेकिन आखिर में केकेआर ने आखिरी बोली ऐसा लगाई जिसने टाइटंस को हैरान कर दिया.
स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी बराबर बोली लगाएगी, लेकिन आखिर में केकेआर ने आखिरी बोली ऐसा लगाई जिसने टाइटंस को हैरान कर दिया. ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा.
वनडे वर्ल्ड कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई. कमिंस के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच काफी रुचि दिखी, मुंबई इंडयिन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने उनके लिए लगातार बोली लगाई.