IPL Auction: 'दिल्लीवाले' हुए वॉर्नर, तुरंत की फैन्स से अपील, बोले- 'नए Reels के लिए आपकी मदद चाहिए'

IPL Auction में डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली के हुए डेविड वॉर्नर

IPL Auction में डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. यानि अब वॉर्नर नए रंग में रंगे हुए दिखाई देंगे. पिछला आईपीएल सीजन वॉर्नर के लिए काफी औसत रहा था. यहां तक कि उनसे कप्तानी भी छीन ली गई थी. आईपीएल 2021 से ही कयास लगने लगे थे कि वॉर्नर का सफर हैदराबाद में खत्म हो गया है. लेकिन अब नए सीजन में वॉर्नर दिल्ली के रंग में रंगे हुई दिखाई देने वाले हैं. वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलचस्प पोस्ट किया है जिसपर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. दरअसल वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन भी लिखा.

'कपड़े पहनो और निकलो', चारू शर्मा ने बताया कैसे मिली ऑक्शनर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिखा, 'वापस से एक बार, वहीं,  जहां यह सब शुरू हुआ !! मेरी नई टीम के साथियों, मालिकों और कोचिंग स्टाफ के साथ मिलने के लिए उत्साहित. दिल्ली कैपिटल्स के सभी नए और पुराने प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हूं, मुझे कुछ नए रीलों के लिए कुछ सिफारिशों की आवश्यकता होगी #india #ipl #cricket इसके अलावा वॉर्नर ने मजाक करते हुए फैन्स ने पूछा, 'मेरे फोटोशॉप को कौन-कौन पसंद करते हैं,'

Advertisement

वॉर्नर के इस पोस्ट के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी रिप्लाई किया और लिखा, 'हमने आपका ध्यान रखा है, सिर्फ भाषा बदलेगी रीलों का मनोरंजन वैसे ही रहेगी.' बता दें कि वॉर्नर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी खूब जाने जाते हैं. 

Advertisement

IPL Mega Auction में पैसों की बारिश, पूरे 108 खिलाड़ी बने करोड़पति, देखें पूरी लिस्ट

डेविड वॉर्नर 2009 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे थे. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 150 मैच खेलकर कुल 5449 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे हैं. पिछले सीजन में वॉर्नर ने 8 मैच खेलते हुए सिर्फ 195 रन बनाए थे, जिसमें केवल 2 अर्धशतक शामिल था. 

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?