IPL 2025 Winner Prediction: आईपीएल 2025 सीजन (IPL 2025 Prediction) का आगाज 22 मार्च से होना है तो वहीं फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 का पहला मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. अभी आईपीएल के शुरू होने में समय है लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शुरुआती भविष्यवाणी कर दी है. ब्रेट ली ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स में से कौन सी टीम पहले अपना छठा आईपीएल खिताब जीतेगी. इसको लेकर अपनी पसंद का ऐलान किया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रेट ली ने माना है कि मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके से पहले अपना छठा आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहेगी.
पूर्व गेंदबाज ने आगे सीएसके को लेकर बात की और कहा, " दूसरी ओर CSK के लिए यह फिर से टीम को बनाने का समय है, आप जानते हैं कि यह नई टीम है, अब नए खिलाड़ी आ रहे हैं, बस निरंतरता पाने के लिए सीएसके को उनके नए खिलाड़ियों से परफॉर्मेंस की जरूरत है. सीएसके ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खो दिया है, लेकिन कुछ बेहतरीन गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन यहां मुंबई इंडियंस, सीएसके से मजबूत नजर आ रही है".
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK Team for IPL 2025)
रवींद्र जडेजा, ऋराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, अंशुल कंबोज, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, श्रेयस गोपाल, आंद्रे सिद्दार्थ, रामकृष्ण घोष, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Complete Mumbai Indians squad for IPL 2025)
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज विकेटकीपर, रयान रिकेल्टन विकेटकीपर, श्रीजीत कृष्णा विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज अंगद बावा , नमन धीर . विल जैक्स, मिचेल सेंटनर , कर्ण शर्मा, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह ,ट्रेंट बोल्ट , लिजाद विलियम्स , अर्जुन तेंदुलकर , दीपक चाहर , अश्वनी कुमार , रीस टॉपले . सत्यनारायण राजू , मुजीब उर रहमान