IPL 2025: "कप्तानी कोई भी कर रहा हो..." रजत पाटीदार की कैप्टन्सी को लेकर RCB के कोच ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Andy Flower Statement on Rajat Patidar: एंडी फ्लावर ने शुक्रवार को कहा कि पूरी टीम कप्तान की मदद करेगी जिसमें विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी उनके लिए वरदान साबित होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Andy Flower: एंडी फ्लावर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी पर बयान दिया है

Andy Flower Statement on Rajat Patidar Captaincy: रजत पाटीदार को स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी के लिए चुना जाना भले ही आश्चर्यजनक रहा हो लेकिन मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने शुक्रवार को कहा कि पूरी टीम कप्तान की मदद करेगी जिसमें विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी उनके लिए वरदान साबित होगी. आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी और यह पाटीदार का लीग में कप्तान के तौर पर पहला मैच होगा.

फ्लावर ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"इनमें से कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तर, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टीमों की कप्तानी की है. इस साल हमारी टीम की कप्तानी कोई भी कर रहा हो, लेकिन हम इससे बहुत खुश हैं." उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि आपकी टीम में प्रभावशाली लोग होने से जो शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करने वाले हों, उनसे आत्मविश्वास मिलता है. आपको यह आत्मविश्वास इसलिये मिलता है क्योंकि अतीत में शीर्ष स्तर पर आप सफल रह चुके हो. हमारे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रदर्शन के मामले में ऐसा किया है और नेतृत्व के मामले में भी ऐसा किया है."

फ्लावर ने कहा कि कोहली, भुवनेश्वर, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट और क्रुणाल पंड्या जैसे शीर्ष सितारों वाली टीम की अगुआई करने को लेकर पाटीदार बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,"हमने इस बात को ध्यान में रखा था और वे रजत का भी समर्थन करेंगे. मुझे लगता है कि वह अपनी चुनौती को लेकर बहुत उत्साहित है. और यह उसके लिए एक शानदार चुनौती है. हम उसके साथ हैं."

Advertisement

जिम्बाब्वे के इस महान खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 के लिए नियमों में बदलाव का स्वागत किया, विशेषकर रात के मैचों की दूसरी पारी में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए दो गेंदों के इस्तेमाल की शुरूआत का. गेंदबाजों के लिए खुश होने का एक और कारण है क्योंकि बीसीसीआई ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी हटा दिया है, यह नियम कोविड-19 महामारी के दौरान लागू हुआ था.

Advertisement

उन्होंने कहा,"मुझे हमेशा हैरानी होती कि अंपायर की ओर से गेंद को बदलकर निष्पक्ष मुकाबला बनाने में इतनी हिचकिचाहट क्यों थी. हम हमेशा बल्ले और गेंद के बीच उचित संतुलन की तलाश में रहते हैं. ऐसी परिस्थितियों में जहां ओस मैचों को काफी प्रभावित करती है, मुझे लगता है कि यह वास्तव में नियमों में यह एक अच्छा परिवर्तन है." फ्लावर ने कहा,"लार वाले नियम के बारे में मुझे नहीं लगता कि यह उतना महत्वपूर्ण है. हम देखेंगे कि इसका कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के निशाने पर होंगे दो महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली vs क्रिस गेल, 399 टी20 के बाद कौन है आगे, किसका रिकॉर्ड दमदार

Featured Video Of The Day
Sukma Naxal Encounter पर NDTV की Ground Report: 17 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी कमांडर भी मारा गया