KL Rahul: राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि इस दिग्गज के नाम पर रखा गया था केएल राहुल का नाम, शाहरुख खान से है कनेक्शन

Which Famous Cricketer Was KL Rahul Named After: कई प्रशंसकों का मानना ​​है कि राहुल का नाम किसी प्रसिद्ध क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. राहुल का जन्म 18 अप्रैल, 1992 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था और उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul Named After Which Famous Cricketer

Which Famous Cricketer Was KL Rahul Named After: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज कन्नौर लोकेश राहुल या केएल राहुल (KL Rahul) एक 'संकटमोचक' के रूप में भारतीय मध्यक्रम के स्तंभ रहे हैं, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद टीम को हार के मुंह से बचाते रहते हैं.वर्तमान में केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में धमाका कर रहे हैं. इस सीजन आईपीएल (IPL 2025)  में राहुल ने 10 पारियों में 381 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. राहुल लगातार रन बना रहे हैं और अपनी टीम को प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचाने के करीब हैं. राहुल को बल्लेबाज के रूप में तकनीकी श्रेष्ठता के लिए जाना जाता है और उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों में गियर बदलने की क्षमता है. राहुल एक कुशल विकेटकीपर के तौर पर भी अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत रहे हैं. 

बता दें कि कई प्रशंसकों का मानना ​​है कि राहुल का नाम किसी प्रसिद्ध क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. राहुल का जन्म 18 अप्रैल, 1992 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था और उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. (KL Rahul in IPL 2025)

राहुल के पिता डॉ. केएन लोकेश - जो कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (एनआईटीके) में प्रोफेसर और पूर्व निदेशक हैं और क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं - महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज गावस्कर के प्रशंसक थे और अपने बेटे का नाम अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बेटे के नाम पर रोहन रखना चाहते थे . बता दें कि सुनील गावस्कर के बेटे का नाम रोहन गावस्कर हैं. रोहन खुद एक प्रसिद्ध क्रिकेटर रहे थे, जिन्होंने भारत के लिए कुछ वनडे मैच खेले हैं. 

Advertisement

गलती से रोहन से हो गए राहुल  

यह पूरी कहानी तब शुरू हुई जब राहुल के पिता डां लोकेश ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाते समय गावस्कर के बेटे का नाम राहुल समझ लिया और अपने बेटे का नाम केएल राहुल रख दिया. तो गलतफहमी के कारण केएल राहुल के पिता ने  केएल का नाम एक ऐसे क्रिकेटर के नाम पर रख दिया जो  उस समय अस्तित्व में था ही नहीं, 

Advertisement

क्या है शाहरुख खान कनेक्शन

दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल की मां, राजेश्वरी, जो मैंगलोर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थीं, वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन थी. केएल की मां अपने बेटे का नाम शाहरुख खान की फिल्मों में किरदारों के नाम पर राहुल रखना चाहती थीं.  शाहरुख के ज्यादातर फिल्मों में उनका नाम राहुल होता था. ऐसे में केएल की मां तो बेटे के नाम से बेहद खुश हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mock Drill News: Blackout होगा तो आपको क्या करना है, जानें पूरा Process | Indian Army | City Centre