रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया. फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. पाटीदार दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल टीम ने अपने साथ बरकरार नहीं रखा था. रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से बीते सीजन में प्रदर्शन किया है, उससे उन्होंने आरसीबी फैंस के दिलों में जगह बना ली है.
पाटीदार पिछले साल नवंबर 2024 में आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में शामिल थे. यह पहला मौका होगा जब बतौर कप्तान रजत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई करेंगे. हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) तथा विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में मध्य प्रदेश की अगुआई करने का अनुभव है.
इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 2022 में फ्रेंचाइजी के साथ करार किया था. पाटीदार की अगुआई में मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी जहां वे पिछले साल मुंबई से पांच विकेट से हार गए थे.
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कोहली ने पाटीदार को शुभकामनाएं दी हैं. विराट कोहली ने कहा,"रजत, सबसे पहले मैं आपको बधाई देना चाहता हूं, शुभकामनाएं देना चाहता हूं और आपको बताना चाहता हूं कि जिस तरह से आप इस फ्रेंचाइजी में विकसित हुए हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने वास्तव में पूरे भारत में आरसीबी के सभी फैंस के दिलों में जगह बना ली है."
विराट कोहली ने पाटीदार का कप्तान के तौर पर अपना समर्थन देते हुए कहा,"मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके ठीक पीछे रहेंगे और इस भूमिका में आगे बढ़ने के लिए आपको हमारा पूरा समर्थन मिलेगा."
कोहली ने आगे कहा,"निश्चित रूप से यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, मैंने इसे कई सालों तक किया है और फाफ ने पिछले कुछ सालों से ऐसा किया है और उस व्यक्ति के रूप में देखा जाना जो इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएगा, मुझे यकीन है कि यह आपके लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. आपने इस पद पर रहने का अधिकार हासिल किया है."
विराट कोहली ने आगे कहा,"पिछले कुछ सालों में उनके खेल में कई स्तर पर अच्छा हुआ है, जिस तरह से उन्होंने अपनी राज्य टीम का नेतृत्व किया है और उन्होंने जो जिम्मेदारी ली है और उन्होंने सभी को दिखाया है कि उनके पास इस अद्भुत फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए क्या है."
वहीं आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने पाटीदार को कप्तान बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा,"रजत में सादगी है, वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करता है, हमने करीब से देखा है कि उसने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कैसे किया है, हमें यह बहुत पसंद आया."
दाएं हाथ के बल्लेबाज पाटीदार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 10 मैच में 61 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे. पाटीदार डु प्लेसी की जगह लेंगे जिन्हें 2022 से 2024 तक टीम की कप्तानी करने के बाद रिलीज कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीकी के 40 वर्षीय डु प्लेसी आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "इसे आलसी माहौल या..." रवि शास्त्री ने ट्रेनिंग को लेकर उठाए सवाल को जोस बटलर ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें: RCB New Captain: 27 मैच, 1 हजार से भी कम रन... RCB ने विराट कोहली या क्रुणाल नहीं बल्कि इन्हें बनाया नया कप्तान