IPL Updated Points Table 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसके प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर 10.1 ओवर में 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया और चेन्नई को 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाने दिए. इसके बाद कोलकाता ने सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम पर 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार पांचवीं हार है. चेन्नई ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं और उसके सिर्फ दो अंक हैं. चेन्नई को अब प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए जल्द से जल्द जीत की पटरी पर लौटना होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स का हुआ बुरा हाल
कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ सिर्फ 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.554 का है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 6 मैचों में तीन जीत और तीन हार के बाद छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.803 का है. वहीं तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस हैं, जिसके पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 8 अंक हैं.
ऐसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी हैं कि टीमें कम से कम 14 अंक हासिल करें. हालांकि, कुछ सीजन में यह भी देखा गया है कि टीम 12 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में पहुंची हैं. लेकिन कोई भी टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 8 मैच बचे हैं और अगर वह सभी मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. लेकिन अगर चेन्नई को बचे हुए मुकाबलों में से तीन में भी हार मिलती है तो उसके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. चेन्नई को प्लेऑफ में बने रहने के लिए कम से कम 6 मैच जीतने होंगे.
ऐसा रहा मैच का हाल
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 25 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने चेन्नई को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं चेन्नई की यह लगातार पांचवीं हार रही. मैच की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी से हुई, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 103 रन बनाए. टीम को शुरुआत से ही झटके लगते रहे. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 12 और रचिन रवींद्र ने सिर्फ 4 रन बनाए.
इसके बाद भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी (16), रविचंद्रन अश्विन (1), रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा (0) के साथ एमएस धोनी भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. कोलकाता की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सुनील नरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके.
104 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत तेज रही. सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 44 रन ठोके, जिसमें कई शानदार चौके-छक्के शामिल थे. हालांकि उन्हें पांचवें ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा. उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए. इसके बाद रिंकू सिंह (15*) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (20*) ने बिना किसी दबाव के टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी. चे
यह भी पढ़ें: कपिल देव-विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू ने इन्हें बताया भारतीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान